
श्रुति शर्मा व वंशिका गर्ग के परिवार को मिल रही शहरभर से शुभकामनाए
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार की दो बेटियों ने सीए परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार को गौरवान्वित किया है। दोनों परिवारों को रिश्तेदारों व शुभचिंतकों का बधाई देेने का तांता लगा हुआ है। सीए परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली बेटियों में बिल्वकेश्वर कालोनी हरिद्वार निवासी श्रुति शर्मा पुत्री कुलभूषण और वंशिका गर्ग पुत्री राजकुमार गुप्ता निवासी विकास कॉलोनी रानीपुर मोड़ हरिद्वार है।

श्रुति शर्मा और वंशिका गर्ग ने सीए परीक्षा में सफलता प्राप्त कर परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। दोनो बेटियों के सीए की परीक्षा उत्तीर्ण होने पर परिजनों में खुशी का माहौल है। दोनों परिवारों को लोगों की शुभकामनाए मिलने का सिलसिला जारी है।
श्रुति शर्मा अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों को देते हुए कहती है कि उसे उसके दादा व सभी परिजनों ने हमेशा प्रोत्साहित किया। संयुक्त परिवार मे रहने वाली श्रुति के बडे भाई ऋषि भूषण शर्मा सीए है, माता डा. मोना शर्मा असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर और पिता कुलभूषण शर्मा गुरूकुल कांगडी विश्वविधालय में कार्यरत है। श्रुति शर्मा की दादी सेवानिवृत्त अध्यापिका है। श्रुति के दादा जी स्व. वेद प्रकाश शर्मा नगर निगम हरिद्वार में कर निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

वहीं वंशिका गर्ग एक व्यापारी परिवार से तालुक रखती है। जिनके पिता और चाचा व्यापारी हैं और दादा जी भी एक शहर के नामचीन व्यापारी रह चुके है। वंशिका गर्ग के पिता राजकुमार गुप्ता व्यापाारी होने के साथ-साथ शहर के व्यापारी नेता व समाजिक कार्यकर्त्ता भी है। वंशिका गर्ग के परिवारों को भी लोगों की शुभकामानाए मिलने का सिलसिला मिलने का क्रम जारी है।
शहर की दोनों बेटियों श्रुति शर्मा और वंशिका गर्ग के सीए उत्तीर्ण होने पर उनको पूर्व मेयर मनोज गर्ग, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. संजय पालीवाल, पूर्व पार्षद अनिरुद्ध भाटी, उमेश शर्मा, शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर, जगदीश लाल पाहवा, मधुसुदन अग्रवाल, रेखा नेगी, हेमंत सिंह नेगी, डॉ पंकज कौशिक, प्रमोद कुमार, प्रकाश चन्द्र तिवारी, पूर्व पार्षद विनीत जौली, जिला व शहर व्यापार मण्डल पदाधिकारियों समेत शहर के व्यापारियों समेत विभिन्न संस्थाओं से जुड़े गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी।