*दबोचे गये बदमाशों में पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार होने वाला भी शामिल
*बदमाशों से 315 बोर के दो तमंचे व जिंदा कारतूस, दोनों पर हैं कई मुकदमें
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र स्थित दवा कम्पनी के भीतर फॉयरिंग करने के मामले में फरार दो बदमाशों को पुलिस ने तलाश के दौरान अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। जिनमें एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार होने वाला भी शामिल है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से एक-एक 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि सिडकुल स्थित एकम्स कम्पनी में घुसकर फॉयरिंग करने के मामले में फरार दो बदमाशों को पुलिस ने तलाश के दौरान अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपना नाम सुबोध पाल पुत्र ब्रहा्रपाल निवासी मौहल्ला शांकुम्बरी कॉलोनी कोतवाली देहात सहारनपुर यूपी हाल ब्रहा्रपुरी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार बताया है। जिसको पुलिस ने तलाश के दौरान आरोपी को बीती देर शाम सूचना पर कृपाल आश्रम रावली महदूद सिडकुल से दबोचा है।
जिसके पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है। सुबोध पाल दवा कम्पनी में फॉयरिंग करने तथा तलाश के दौरान पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस पार्टी पर फॉयर कर फरार हो गया था। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी थी। जिसपर विभिन्न धाराओं में तीन मुकदमें दर्ज है।
वहीं दवा कम्पनी में फॉयरिंग करने के मामले में सीसीटीवी कैमरे में दिखे बदमाश की दबोचे गये बदमाशों से शिनाख्त करने के बाद उसके सम्बंध में जानकारी हासिल करने पर सूचना पर बीती देर शाम को पाल मार्किट जाने वाले तिराहे के पास से दबोचा है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अश्वनी उर्फ लवली पुत्र संजय कुमार निवासी ग्राम लिबरहेड़ी मंगलौर हरिद्वार हाल सुभाष नगर ज्वालापुर बताया है। जिसके पास से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस बदमाश के खिलाफ भी हैं सिडकुल थाने में विभिन्न धाराओं में हैं तीन मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।