मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग के दौरान क्षेत्र से चोरी की गयी बाइक के साथ दो आरोपियों को दबोचा है। जिनकी निशानदेही से चोरी की चार और बाइके भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि नववर्ष 01 जनवरी को दिलशाद पुत्र अली मौहम्मद निवासी म0नं0 46 दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार ने तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर तिरूपति इन्कलेव से उसकी बाइक अज्ञात द्वारा चोरी कर ले गये है।
वहीं 02 जनवरी को अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी तिरूपति इन्कलेव सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार द्वारा भी तहरीर देकर बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने दोनों बाइक चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बाइक की तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम को पुलिस क्षेत्र शिवालिक नगर चौक पर चैकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम दानिश उर्फ सोनू पुत्र ईनाम निवासी नूरी जामा मस्जिद के पास ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार और आरिफ पुत्र तसलीम निवासी उपरोक्त बताया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही से चोरी की चार और बाइकों को पथरी पावर हाउस के आगे होटल रिवर व्यू के पास खाली प्लाट में स्थित झाडियो से बरामद की है। पुलिस ने बरामद की गयी चोरी की बाइके आरोपियों ने रानीपुर, सिडकुल एवं बहादराबाद थाना क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
