मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान भारी मात्रा में स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्रतार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सुमननगर चौकी प्रभारी इन्द्र सिंह गडिया अपने हमराह के साथ मंगलवार को क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गढ़मीरपुर जाने वाले रास्ते के पास बने स्वर्गीय राम सिंह की समाधि के पीछे से दो संदिग्धों को दबोचा है। जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने कुल 11.76 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। संदिग्धों को कोतवाली रानीपुर लाया गया। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम तस्लीम पुत्र मोहम्मद हजी निवासी ग्राम गढ़ थाना रानीपुर हरिद्वार और इसराइल पुत्र एहसान निवासी ग्राम गढ़ थाना रानीपुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
