
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भगवानपुर पुलिस ने घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी किया गया माल व नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
भगवानपुर थाना पुलिस के अनुसार शहजाद निवासी किशनपुर जमालपुर भगवानपुर हरिद्वार ने 23 फरवरी को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि अज्ञात चोर उसके घर से सोने-चांदी के जेवरात व नगदी ले उड़े। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने चोरी की वारदात को खुलासा करने तथा चोरों को दबोचाने के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर दो संदिग्धों को इकबालपुर पुहाना रोड से दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने अपना नाम अतुल पुत्र स्व0 नरेन्द्र सैनी निवासी गायत्री कालोनी सलेमपुर गैस गौदाम के पीछे कोतवाली गंगनहर रुडकी हरिद्वार और रविन सैनी पुत्र भरत सिंह सैनी निवासी सालियर साल्हापुर कोतवाली गंगनहर रुडकी हरिद्वार बताते हुए चोरी की वारदात को अंजाम स्वीकार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही से चोरी किया गया समान 02 मोबाईल फोन, सोने के 02 पैण्डल, चांदी की एक जोड़ी पजेब, चांदी की दो अंगूठी और दो हजार की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।