
♦दोनों से पुलिस ने किये एक-एक 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद
♦वारदात को अंजाम देने तथा तमंचा भोगपुर के गगन से खरीदना किया स्वीकार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को 315 बोर के तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ दबोचा है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने क्षेत्र में वारदात करने के इरादे से धुमना स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि उनके द्वारा तमंचे भोगपुर निवासी युवक से खरीदे है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस अब तमंचे बेचने वाले के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसको दबोचने की तैयारी कर रही है।
थाना सिडकुल एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि पुलिस की गश्ती टीम बीती शाम को क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान गश्ती दल ने सिडकुल क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से दो संदिग्धों को दबोचा है। जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से एक-एक 315 बोर का तमंचा और एक-एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अनिकेत पुत्र धीर सिंह और गौरव कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासीगण रायपुर दरेड़ा, थाना पथरी हरिद्वार बताया है।
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह सिडकुल क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से घुम रहे थे कि इसी दौरान पकडे गये। आरोपियों ने तमंचे भोगपुर निवासी गगन नाम के युवक से खरीदे जाने की बात उगली है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अब तमंचा बेचने वाले भोगपुर निवासी गगन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसको गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है।