
अध्यक्ष सुरेश बैलवाल, सचिव अरविंद सैनी व कोषाध्यक्ष पवन कश्यप बने
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन जनपद हरिद्वार का दो वार्षिक अधिवेशन जिला महिला चिकित्सालय के सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें जनपद हरिद्वार इकाई के कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मत्ति से सम्पन्न हुआ। जिसमें जिलाध्यक्ष सुरेश बैलवाल, जिला सचिव अरविंद सैनी, कोषाध्यक्ष पवन कश्यप, उपाध्यक्ष श्रीमती आशा शर्मा, सतेन्द्र रावत, संगठन मंत्री अनिल रयाल, प्रवक्ता प्रकाश रावत, संप्रेक्षक नरेन्द्र पाल सिंह चौहान, सलाहकार प्रदीप मोर्य, संयुक्त मंत्री अमित कुमार, मीडिया प्रभारी उमेश सैनी और सरंक्षक संजय चंदसौरिया, उमेश वर्मा चुने गये है। अधिवेशन में मौजूद लोगों ने सर्वसम्मत्ति से चुनी गयी नई कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाए दी है।
अधिवेशन में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष दत्त, जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. सीपी त्रिपाठी, मेला अस्पताल सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. संदीप निगम, डॉ. यशपाल तोमर मौजूद रहे। अधिवेशन में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विभिन्न संवर्गों से अध्यक्ष एवं जिला मंत्री भी सम्मिलित रहे। चुनावइ को सकुशल सम्पन्न कराने मंे चुनाव अधिकारी डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन हरिद्वार के जिला अध्यक्ष पीएस पवार कुमार ने निभाई। सर्वसम्मत्ति से चुनी गयी नई कार्यकारिणी को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के जिलाध्यक्ष एसपी चमोली ने शपथ दिलवाई। अधिवेशन में प्रांतीय अध्यक्ष राकेश रावत, डॉ. रजत सैनी, डॉ. नलिन, डॉ. अनिल असवाल, डॉ. रविंद्र चौहान, डॉ. तेजस्विता बिष्ट, पंकज वर्मा, महावीर चौहान आदि शामिल रहे।