दूसरे घायल युवक का निजी अस्पताल में उपचार जारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ट्रेक्टर-ट्राॅली ने बाइक सवार दो युवकों को शिवालिकनगर क्षेत्र में मंगलवार की रात टक्कर मार दी। घटना में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक अमन चंद शर्मा ने बताया कि बीती रात बाइक सवार दो युवकों को शिवालिकनगर स्थित विनायक होटल के पास पीछे से ट्रेक्टर-ट्राॅली ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायलों को राहगिरों द्वारा उपचार के लिए निजी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी, जबकि दूसरे युवक की हालत को देखते हुए उसको भर्ती कर लिया गया।
चिकित्सकों ने घटना की जानकारी मृतक व घायल के परिजनों को देते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। जिसकी पहचान जय सिंह पुत्र बजरंगी प्रसाद यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम लखनीपुर सैफाबाद आसपुर प्रतापगढ यूपी हाल सलेमपुर साईधाम काॅलोनी रानीपुर हरिद्वार और घायल गोपाल पुत्र प्रमोद कुमार शुक्ला निवासी सिधैरा बिलसड़ा पीलीभीत यूपी उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। घटना के सम्बंध् में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गयी है।
