
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। व्यापारियों ने बस अड्डा स्थानांतरण का विरोध में बस अड्डे के बाहर प्रदर्शन किया। व्यापारियों का आरोप है कि सरकार व्यापारियों को समाप्त करने की मंशा से बस अड्डा हटाने पर तुली है। व्यापारी किसी भी कीमत पर बस स्टैंड स्थानांतरण नहीं होने देगें। उन्होंने कहा कि बस अड्डे के आसपास जल निगम, जिला पंचायत के पीछे, सिंचाई विभाग की खाली भूमि तक विस्तारीकरण किया जा सकता है, वहीं सरकार व्यापारियों के व्यापार को उजाड़ना चाहती है।
आरोप हैं कि सरकारी धन का बंदरबांट करने का प्रयास किया जा रहा हैै। जिसके लिए इस प्रकार की योजना बनाई जा रही है। भाजपा सरकार को जनता के हित से कुछ लेना नहीं है। बेरोजगारी बढाने का काम किया जा रहा है। बरसों से बस अड्डे के पास व्यापारियों का व्यापार जमा हुआ है। बस अड्डा नहीं होने से सब बर्बाद हो जाएगा। यात्रियों को भी असुविधा होगी। हरकी पैड़ी गंगा स्नान के लिए अतिरिक्त किराया खर्च कर यात्री की जेब खाली करवाई जाएगी। सरकार व्यापारियों के साथ-साथ यात्रियों को भी परेशान कर रही है। पूर्व समय से बस अड्डा और रेलवे स्टेशन आमने सामने यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए। व्यापारी बस अड्डा स्थानांतरण का विरोध करेंगे।
प्रदर्शनकारियों में अशोक शर्मा, रमेश अरोड़ा, गुरप्रीत सिंह, तेजप्रकाश साहू, सुंदर सिंह मनवाल, नवदीप मान, कमल चावला, उमंग अरोड़ा, सुनील कुमार, सदन साहू, नमन अग्रवाल, विकास चंद्रा, आशु भारद्वाज, हरीश खत्री, राजकुमार ठाकुर, कमल चावला, सुनील सिंह आदि शामिल रहे।