
मुकेश वर्मा
ऋषिकेश। उत्तराखण्ड के ऋषिकेश आने वाले पर्यटक अब फ्लाइंग सफारी का लुफ्त उठा सकेंगे। वही लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट से हवाई सहर शिवम् ऐरो स्पोर्ट्स एंड एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लाइंग सफारी इंडिया ) जोकि हरिद्वार देहरादून नेशनल हाईवे माजरी ग्रांट में स्थित है। जिसे जनवरी 2023 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड टूरिज्म मिनिस्टर सतपाल महाराज के संरक्षण में कंपनी को पंजीकरण प्राप्त हुआ है।

पर्यटन को बढ़ावा दे रही सरकार
बता दे कि उत्तराखंड में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार राज्य के कई जगह पर साहसिक एडवेंचर एक्टिविटी को स्टार्ट करने की पहल कर रही है। जिससे राज्य में पर्यटन का स्तर बढेगा और यह पहल क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने में भी काफी मदद करेगी। राज्य में अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट पावर पैराशूट पैरामोटरिंग एक्टिविटी को वर्तमान में संचालित कर रही है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विनायक गिरी जो कंपनी में पायलट है और जोकि पिछले 7 साल से फ्लाइंग कर रहे है इनके पास करीब एक हजार उड़ान घंटो का एक्सपेरिएंस भी है।
एक बार में एक व्यक्ति करेगा पायलट के साथ फ्लाइंग
एयरक्राफ्ट में एक बार में एक व्यक्ति पायलट के साथ में फ्लाइंग करेंगा। जिसका शुल्क 10 -12 मिनट का 4400 रूपये पर व्यक्ति है। वही पर्यटक 10 मिनट से लेकर एक घंटे तक की उड़ान का लुफ्त उठा सकेंगे, कंपनी ने इस एयरक्राफ्ट को यूएसए में स्थित कंपनी पॉवरा शूट से लिया है जोकि दुनिया का सबसे सेफ लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट है। जिसमे पैराशूट एयरक्राफ्ट के साथ जुड़ा रहता है। जिससे ये एयरक्राफ्ट और भी ज्यादा सेफ हो जाता है। इस एक्टिविटी को ग्रीन ऐर्फिलेड से टेकऑफ और लैंडिंग की जाती है, और इसे 5 साल से लेकर किसी भी उम्र का व्यक्ति कर सकता है।
500 से अधिक सफल उड़ान संचालित
वही अभी तक 500 से अधिक उड़ान संचालित की जा चुकी है ,और ऋषिकेश में आने वाले टूरिस्ट को काफी पसंद आ रही है। जिसमे विनायक गिरी ने बताया कि सेकंड स्टेज में कंपनी जल्द जाइरोकॉप्टर, हॉट एयर बैलूनिंग, पावर हैंड ग्लडिएर , स्काई डाइविंग विद हेलीकाप्टर ,और चारधाम यात्रा हेलीकॉपटर से शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि वो शुरू से अपने प्रदेश के लिए कुछ करना चाहते थे। जिसमे उनको प्रदेश की सबसे बडी समस्या पालयन को रोकने के लिए काम करना था।
उत्तराखंड के करीब 10 युवा साथी को रोजगार दिया है और जल्द उत्तराखंड सरकार के साथ मिलकर पायलट ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चलाया जायेंगा। जिससे प्रदेश के बच्चों को फायदा होगा। उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक) विंग कर्नल अश्विनी पुंडीर ने बताया कि इस तरह की एडवेंचर गतिवदी टूरिज्म को बढ़वा देने के लिए प्रदेश के लिए मिल का पथर साबित होंगी ,साथ ही साथ जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने कहा कि जल्दी और भी तरह की ऐरोस्पोर्ट्स एक्टिवटी का संचालन कंपनी द्वारा किया जाएगा।