
अशोक वर्मा
हरिद्वार। लाॅकडाउन के प्रथम चरण से ही स्पर्श गंगा की देश व्यापी टीम ने युद्ध स्तर पर सहायता कार्य किये हैं। जिसमें टीम ने 11 हजार हाथ से बने सूती फेस कवर सीमाओं की रक्षा करने वाले फौजी भाइयों के लिए भिजवाए गए। जिन्हें स्पर्श गंगा टीम की बहनों ने स्वयं अपने हाथों से बनाया। इतना ही नहीं 19 हजार फेस कवर जरूरतमन्दों को वितरित किये गये। अब तक सपर्श गंगा परिवार 4200 जरूरतमन्दों को राशन की कीट पहुंचा चुका है। विभिन्न स्थानों पर किट अलग अलग टीमो के माध्यम से जरूरतमन्दों तक पहुचाई गई है। जिसमें चंडी घाट ,श्यामपुर, रोशनाबाद, नवोदय नगर, मधु विहार, दयाल इंक्लेव, सीतापुर, शिवालिक नगर, रामधाम, रुड़की, सलेमपुर, पुल जटवाड़ा, त्रिमूर्ति नगर, शिवधाम, जगजीतपुर, टिहरी विस्थापित, लाल मंदिर न्यू शिवालिक नगर, झबरेड़ा, कलियर, चैक बाजार ज्वालापुर प्रमुख हैं इसके अलावा स्पर्श गंगा परिवार ने मोदी किचन के माध्यम से रोज सेकड़ो लोगों को भोजन उपलब्ध् कराया, जगह जगह छोटे बच्चों को बिस्कुट, टाॅफी, फल, सेनिटाइजर और साबुन वितरण भी कराया गया एवं स्पर्श गंगा टीम के सदस्यों द्वारा इस महामारी से बचने के लिए नियमो का पालन करने हेतू लोगों को जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर रीता चमोली ने कहा कि आज समूचा विश्व इस जानलेवा महामारी से जूझ रहा है किन्तु ऐसी विषम परिस्थिति में भी भारत यदि अन्य देशों की तुलना में अच्छी स्थिति में है तो केवल नियमों का पालन करने एवं अपनी भारतीय संस्कृति के कारण आज सभी निष्ठा से लाॅकडाउन का पालन करने के साथ ही एक दूसरे के संकट में साथ खड़े हैं और हमें विश्वास है कि बहुत जल्दी देश इस संकट पर विजय प्राप्त कर फिर से चौमुखी विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर आशु चौधरी ने कहा कि इस लाॅकडाउन ने एक बार फिर से हमें अपनी संस्कृति से जोड़ा और यह सिखाया कि मानव मन में संवेदनाएँ समाप्त नहीं हुई हैं। मानवता धर्म ही मानव के लिए सर्वोपरि है। स्पर्श गंगा परिवार का निरन्तर सहयोग करने वालों में मंहत रविन्द्र पुरी महाराज, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि, पूर्व राज्य मंत्री पंकज सहगल एवं भारत माता मंदिर ट्रस्ट प्रमुख हैं। इस मौके पर रीता चमोली, आशु चौधरी, कमला जोशी, रश्मि चौहान, कुसुम गांधी, रेणु शर्मा, मन्नू रावत, रीमा गुप्ता, आमरीन, रजनी वर्मा, रूबी बेगम, विमला ढौडियांल ढ़ीयाल, सन्तोष सैनी, कविता शर्मा, मीनू शर्मा, रूबी बेगम, पूनम चौहान, शीतल पुंडीर, तारा, मोहित, अंशु मलिक, राजन वर्मा, करन, अभिमन्यु, वीर गुज्जर, मनप्रीत, राजेश लखेड़ा, मनोज जखमोला, दीपिका, सुनयना आदि मौजूद रहे।