
■तीनों किशोर नहाने के दौरान बरसाती नदी में थे डूबे, घटना से मचा हड़कम्प
■एसडीआरएफ टीम ने देर रात तक चलाया सर्च अभियान, तड़के मिला शव
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बरसाती नदी में नहाने के दौरान तीन किशोर डूब गये। जिनमें दो किशोरों को राहगिरों व आसपास के लोगों ने बचा लिया। जबकि तीसरे किशोर का पता नहीं चला। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर सिडकुल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाकर लापता किशोर की तलाश की गयी। एसडीआरएफ टीम देर रात तक लापता किशोर की तलाश में जुटी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। एसडीआरएफ टीम ने दिन निकलते ही डूबे किशोर की तलाश शुरू की और घंटों मंशकत के बाद किशोर के शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भण्डारी ने बताया कि बीती देर शाम को सूचना मिली कि एक किशोर बरसाती नदी में डूब गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुला लिया गया। एसडीआरएफ टीम लापता किशोर की तलाश में देर रात तक सर्च अभियान में जुटी रही। लेकिन एसडीआरएफ टीम को कोई सफलता नहीं मिली। बताया जा रहा हैं कि प्रियांशु पुत्र प्रवीण चौहान उम्र 15 वर्ष निवासी खालसा कॉलोनी फेस-2 सिडकुल हरिद्वार अपने दो दोस्तों दिव्यांश पुत्र दिनेश रावत निवासी उपरोक्त और अंकित श्रीवास्तव निवासी हरि ग्रीन कॉलोनी सिडकुल हरिद्वार के साथ नवोदय नगर बरसाती नदी में नहाने के लिए गये थे, जोकि बरसाती नदी में डूब गये।

राहगिरों समेत आसपास के लोगों ने किशोरों के शोर सुनकर दो किशोरों दिव्यांश और अंकित को बचा लिया। लेकिन प्रियांशु का पता नहीं चला। एसडीआरएफ टीम ने देर रात तक डूबे किशोर की तलाश में सर्च अभियान के बाद आज तडके फिर से अपना सर्च अभियान शुरू किया गया। एसडीआरएफ टीम ने घंटो मशकत के बाद डूबे किशोर प्रियांशु का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।