
युवक से चार माह पूर्व झपटा था मोबाइल व नगदी
पुलिस को चकमा देकर बच निकलने में हो रहे थे कामयाब
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। करीब चार माह पूर्व युवक के हाथ पर हथियार से वार कर मोबाइल व हजारों की नगदी झपट कर फरार होने वाले स्कूटी सवार तीन बदमाशों को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने झपटा गया मोबाइल बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजते हुए वारदात में इस्तेमाल स्कूटी को सीज कर दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि संदीप चौहान पुत्र राकेश चौहान निवासी सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार ने 27 अगस्त 22 को कोतवाली में तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि 25 अगस्त 22 सीतापुर शिव मंदिर के पास तीन अज्ञात स्कूटी सवारों ने उसके हाथ पर हथियार से वार कर मोबाइल फोन ओप्पो और 12,500 की नगदी छीन कर भाग गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए स्कूटी सवार बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में नजर आने वाले संदिग्धों को दबोचने के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। लेकिन संदिग्ध पुलिस को चकमा देकर फरार होने में काम रहे। पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी थी, इसी दौरान बुधवार की शाम को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने स्कूटी सवार तीनों संदिग्धों को दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपियों से युवक से झपटा गया मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस अरोपियों को लेकर कोतवाली पहुंची, जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम गुरप्रीत पुत्र विजय सिंह निवासी बादशाहपुर पथरी हरिद्वार, सागर पुत्र बबलू निवासी उपरोक्त और आकाश पुत्र अमर चंद निवासी भोगपुर लक्सर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल स्कूटी को भी सीज कर दिया।