■206 ग्राम स्मैक, इलैक्ट्रॉनिक तराजू, नगदी, 4 मोबाइल व स्कूटी बरामद
■पुलिस फरार आरोेपियों की तलाश में जुटी, सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी जारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भगवानपुर पुलिस ने सूचना पर क्षेत्र से करीब 20 लाख की कीमत की स्मैक के साथ स्कूटी सवार तीन तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक, इलैक्ट्रॉनिक तराजू, नगदी, चार मोबाइल और तस्करी में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि स्कूटी सवार तीन स्मैक तस्कर उत्तर प्रदेश के बरेली से भारी मात्रा में स्मैक लेकर भगवानपुर क्षेत्र में बेचने के लिए आ रहे है। सूचना पर पुलिस सतर्क हो गयी और बताये गये स्थल इमली रोड नीलकण्ड ढाबे के पास स्थित सोलर प्लांट के पास से स्कूटी सवार तीन संदिग्ध अपने दो अन्य साथियों के साथ खड़े मिले। पुलिस टीम ने मौके से तीन संदिग्धों को दबोच लिया, जबकि दो अन्य फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस टीम ने दबोचे गये संदिग्धों के पास से कुल 205 ग्राम स्मैक, इलैक्ट्रॉनिक तराजू, 2100 रूपये, 04 मोबाइल और तस्करी में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है।
कप्तान ने बताया कि तस्करों के पास से बरामद की गयी स्मैक की बाजार में कीमत करीब 20 लाख आंकी जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम उमर पुत्र साजिद निवासी ग्राम सिकरौढा ,कच्ची मौहल्ला थाना भगवानपुर हरिद्वार, शकील अहमद पुत्र फकीर बख्स निवासी बरेली उ0प्र0 और फरमान पुत्र वहीद निवासी ग्राम सिकरौढा थाना भगवानपुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।