■315 बोर का तमंचा, 3 खोखा व 1 जिंदा कारतूस, कार और गौकंशी औजार बरामद
■फरार तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम की सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी
■मुठभेड़ के बाद दबोचे गये तस्कर पर यूपी और उत्तराखण्ड में दर्ज हैं 17 मुकदमें
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस और गौ तस्करों के बीच शुक्रवार की देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद एक तस्कर को दबोच लिया। जबकि उसके तीन अन्य साथी पुलिस टीम को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस टीम ने दबोचे गये घायल तस्कर से 315 बोर का एक तमंचा, 03 खोखा और 01 जिंदा कारतूस, कार और गौकंशी में इस्तेमाल औजार बरामद किये। पुलिस ने घायल आरोपी को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय रूड़की में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के बाद दबोचे गये तस्कर पर यूपी और उत्तराखण्ड में 17 मुकदमे दर्ज है। सूचना पर एसपी देहात सीओ रूड़की समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बीती देर रात थाना झबरेडा क्षेत्रान्तर्गत उत्तर प्रदेश बार्डर स्थित लाठरदेवा हूंण नहर पिकेट पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनो की चैकिंग अभियान में जुटी थी। इसी दौरान एक सिल्वर रंग की सेन्ट्रो कार मंगलौर की ओर से आती नजर आयी। जिसको चैकिंग के लिए रूकने का सकेंत दिया, लेकिन कार सवार बदमाश बैरियर तोडते हुए पिकेट कर्मियों पर फायरिंग करते हुए तांसीपुर नहर पटरी की ओर भाग निकले। जिसकी जानकारी चैकिंग में जुटी पुलिस टीम ने झबरेड़ा और मंगलौर पुलिस समेत आलाधिकारियों को देते हुए कार सवार बदमाशों को पीछा करना शुरू कर दिया। सूचना पर झबरेड़ा एसओ और मंगलौर निरीक्षक दल बल के साथ तांसीपुर नहर पटरी पर सैंट्रो कार सवार बदमाशों की घेराबंदी शुरु कर दी।
कप्तान ने बताया कि पुलिस टीम से बचकर भागते वक्त बदमाशों की कार बुडपुर नूरपुर नहर पुलिया पर कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लेकिन कार सवार बदमाश कार से उतरकर पुलिस टीम पर फायर करते हुए नहर किनारे स्थित झाडियों की आड़ ले ली और झाड़ियों के पीछे छिपकर फायरिंग करते रहे। पुलिस टीम ने अपने बचाव के लिए जवाबी फायरिंग की। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसको दबोच लिया। जबकि उसके अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर बच निकलकर भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस ने घायल बदमाश से एक 315 बोर का तमंचा, 03 खोखा और एक जिंदा कारतूस, कार और गौकंशी के औजार बरामद की। पूछताछ के दौरान बदमाश ने अपना नाम बोलर उर्फ भुल्लर पुत्र तालिब निवासी ग्राम चांदपुर गागलहेडी सहारनपुर बताते हुए फरार अपने साथियों के नामों इमरान, रिजवान व गुलबहार की जानकारी दी हैं।
एसएसपी ने बताया कि घायल आरोपी ने खुलासा किया कि पशुओं की चोरी साथ ही आवारा पशुओं को टारगेट बनाकर मौके पर ही उन्हें मारकर उनका मांस निकालकर बेचते है। सूचना पर देहात एसपी स्पप्न किशोर सिंह, सीओ रूड़की नरेंद्र पंत समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। घायल आरोपी को पुलिस ने उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय रूड़की में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्ंबधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। दबोचे गये आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के विभिन्न थानों में 17 मुकदमें दर्ज है। पुलिस टीम फरार आरोपियों की तलाश में उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।