
♦फोलोवर बढाने को अपने सोशल मीडिया एकांउड पर करते थे वीडियों अपलोड
♦तीनों स्टंटबाजों ने भविष्य में ऐसी स्टंटबाजी ना करने के लिए मांगी माफी
♦मौके पर ही स्टंटबाजी की वीडियों कराई डीलीट, दो बाइक को किया सीज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बाइक से खतरनाक स्टंटबाजी कर अपनी व राहगिरों की जान जोखिम में डालने वाले तीन स्टेटबाजों को सिडकुल पुलिस ने दबोचा है। जिनके द्वारा स्टंटबाजी की वीडियों बनाकर अपने फोलोवर बढाने के लिए सोशल मीडिया में अपलोड किया जा रहा था। पुलिस की गिरफ्त में आते ही उनकी फोलोवर बढाने की तमन्ना धरी की धरी रह गयी। युवकों ने भविष्य में खतरनाक स्टंटबाजी ना करने के लिए माफी मांगी। पुलिस ने स्टंटबाजों की दो बाइकों को सीज किया है।
सिडकुल थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि सिडकुल पुलिस को स्थानीय नागरिकों से सूचना प्राप्त हुई कि रामधाम शिवालिक नगर के युवकों द्वारा मोटरसाइकिल को खतरनाक रूप से मॉडिफाई कर स्टंटबाजी की जा रही है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित की जा रही है। इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने अपलोड वीडियों के जरिये युवको की शिनाख्त करते हुए उनको धर दबोचा।
पूछताछ के दौरान युवकों ने अपना नाम अक्षय पाल पुत्र नरेश कुमार निवासी रामधाम कालोनी शिवालिक नगर थाना रानीपुर, निखिल पाल पुत्र जसवीर पाल निवासी रामधाम कालोनी शिवालिक नगर रानीपुर और ईशु कश्यप पुत्र मनोज कुमार कश्यप निवासी ब-47 शिवालिक नगर थाना रानीपुर बताते हुए स्वीकार किया कि वह अपने फोलोवर बढाने के लिए स्टंटबाजी के वीडियों बनाकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करते है। पुलिस की गिरफ्त में आते ही तीनों स्टंटबाजों की ख्वाइस धरी की धरी रह गई।
उन्होंने बताया कि तीनों स्टंटबाजों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी हरकत न करने की माफी माँगी है। पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल को मौके पर सीज कर संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट से स्टंट की वीडियो पोस्ट डिलीट करवाई गई। हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि इस प्रकार के खतरनाक स्टंट न करें तथा ऐसा करने वालों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। इस प्रकार की गतिविधियाँ स्वयं के एवं अन्य लोगों के लिए जानलेवा हो सकती हैं।