
*आरोपियों ने उत्तर प्रदेश व जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों से बाइक की चोरी
*बाइक चोरी की वारदात में शामिल आरोपियों का एक साथी फरार, तलाश जारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन अन्तर्राज्यीय दो पहिया वाहन चोरों को दबोचा है। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों समेत जनपद हरिद्वार से चोरी की गई 20 बाइके बरामद की है। दबोचे गये आरोपियों का एक साथी फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोेपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
थाना बहारदराबाद एसओ अंकुश शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से बहादराबाद के देहात क्षेत्र से बाइक चोरी होने की लगातार शिकायते मिल रही थी। बाइक चोरी की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस बाइक चोरों की तलाश में जुटी थी। पुलिस की एक टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आते नजर आये। जोकि पुलिस के चैकिंग अभियान को देखते हुए बाइक सवार मुडकर वापस भागने की कौशिश करने लगे। जिनपर शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर उनको दबोच लिया।
उन्होने बताया कि बाइक सवारों से पुलिस को देखकर भागने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके पास जो बाइक हैं वह चोरी की है। पुलिस तीनों संदिग्धों को लेकर थाने पहुंची और उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनके पास यूपी और जनपद हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रो से चोरी की गई ओर बाइके है। पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही से चोरी की 19 बाइके ओर बरामद की।
एसओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मोहित पुत्र नरेश निवासी ग्राम मौहम्मदपुर बुर्जुग कोतवाली लक्सर, आस मौहम्मद उर्फ आशू पुत्र रियासत निवासी ग्राम नेहन्तपुर लक्सर और दीपक पुत्र मोतीराम निवासी ग्राम मौहम्मपुर बुर्जुग लक्सर ने बताते हुए खुलासा किया कि उन्होंने इन बाइकों को अपने एक अन्य साथी, जोकि फरार हैं के साथ मिलकर चोरी की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।