
■आई-20 कार से चरस हल्द्वानी से लेकर देहरादून बेचने जा रहे थे
■तीसरे का मर्चेंट नेवी में हो चुका सलेक्शन, कॉल लेटर आना था बाकी
■01 किलो चरस, 01 लैपटॉप, नगदी, 02 एप्पल मोबाइल, एक कार बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस ने शुक्रवार की शाम को क्षेत्र में चैकिंग के दौरान बिना नम्बर की लग्जरी कार सवार तीन चरस तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने कार से 01 किलो चरस, 03 एप्पल मोबाइल, 01 लैपटॉप, नगदी बरामद की है। तस्करों में दो ग्राफिक एरा कालेज देहरादून के सेकेंड ईयर के छात्र हैं, जबकि तीसरे आरोपी का मर्चेंट नेवी में सलेक्शन हो चुका है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वह चरस को हल्द्वानी से खरीदकर ग्राफिक एरा कालेज देहरादून के स्टूडेस को बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बीती शाम श्यामपुर थाना पुलिस चंडीघाट चौकी पर चैकिंग अभियान में जुटी थी। इसी दौरान बिना नम्बर प्लेट के एक आई-20 कार तेज रफ्तार से हरिद्वार की ओर आती नजर आयी। पुलिस ने बिना नम्बर कार को रोकने का सकेंत दिया, तो कार चालक पुलिस के चैकिंग अभियान को देखते हुए उसके द्वारा कार को चीला मार्ग की ओर बढा दिया। जिसपर पुलिस को शक होने पर कार को घेर घोट कर रोक लिया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कार सवार तीन युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने तलाशी लेने पर कार से 01 किलो चरस, एक लैपटॉप, नगदी और तीन एप्पल मोबाइल बरामद किये।
उन्होने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अर्जुन मनारिया पुत्र पुष्पेन्द्र कुमार निवासी म.न. 02 छोटा भारूवाला देहरादून, तरूण बिष्ट पुत्र मदन बिष्ट निवासी शक्ति फार्म, सितारंगज उधमसिंहनगर और अक्षत रावत पुत्र गोपाल रावत निवासी दुर्गा बिहार, विकासनगर देहरादून बताते हुए खुलासा किया कि अर्जुन मनारिया मर्चेंट नेवी में सलेक्शन हुआ था, केवल कॉल लेटर आना बाकी है। वहीं तरुण बिष्ट बीबीए और अक्षत रावत बीसीए के ग्राफिक एरा कालेज देहरादून मेें सेकेंड ईयर के छात्र है। जोकि चरस को हल्द्वानी से खरीदकर ग्राफिक एरा कालेज देहरादून के स्टूडेस को बेचने के लिए ले जा रहे थे।
कप्तान ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने चरस की तस्करी में इस्तेमाल कार को सीज कर दिया। कार सवार चरस तस्करांें को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा, चंडीघाट चौकी प्रभारी अशोक रावत और कांस्टेबल तेजेन्द्र सिंह शामिल रहे।