सोशल मीडियां में वायरल वीडियों का पुलिस ने लिया स्वतः संज्ञान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा यात्रियों के साथ मारपीट का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल होने पर कोतवाली नगर पुलिस ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए स्वतः संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वाले तीन आटो चालकों को गिरफ्तार किया हैं। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। इस घटना पर की गई कार्यवाही से पुलिस ने आटो चालकों को कड़ा संदेश दिया हैं कि यात्रियांे के साथ अभद्रता व मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सोशल मीडिया में एक वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पास कुछ आटो रिक्शा चालक गुंडाई दिखाते हुए यात्रियों के साथ मारपीट कर रहे है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियों का स्वतः संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी आटो चालकों की शिनाख्त करते हुए तीन आटो चालकों को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम दीपक पुत्र लालाराम निवासी चांद बड़ाई थाना हुसैन जिला बदायूं उत्तर प्रदेश हाल बबलू की दुकान रेलवे स्टेशन हरिद्वार, विनोद पुत्र मोहन निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी मायापुर कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार और अकरम पुत्र फैयाज निवासी खड़िया कुतुबपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आटो चालकों के खिलाफ कार्यवाही के द्वारा कड़ा संदेश दिया है कि अगर यात्रियों के साथ अभद्रता व मारपीट की तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।