मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अंटी में तमंचा लगाकर दाई बने धुम रहे तीन बदमाशों को लक्सर पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 315 बोर के दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किये है। लेकिन बदमाशों ने तमंचा लगाकर क्षेत्र में धुमने की अपनी मंशा को जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
लक्सर पुलिस के मुताबिक पुलिस बीती शाम को क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन संदिग्धों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने 315 बोर के दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अनस पुत्र नसीम निवपासी खण्डजा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार, शाहरूख पुत्र मुराद अली निवासी लक्सरी हरिद्वार और जुल्फकार पुत्र खलील निवासी ग्राम खण्डजा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार बताया है। लेकिन आरोपियों ने क्षेत्र में तमंचा लेकर धुमने की अपनी मंशा को जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।