चोरी किया गया समान व वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े छत के रास्ते मकान के आगन में कूद कर बंद कमरे का ताला तोड़कर अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी किया गया माल बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक दबोचे गये आरोपियों में एक आरोपी एक सप्ताह पूर्व की जेल से जमानत पर बाहर आया है। जिसके खिलाफ कनखल और पथरी में एक-एक मामला दर्ज है।
श्यामपुर थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि ज्योति वर्मा पत्नी किशन वर्मा निवासी ग्राम गाली वाली श्यामपुर हरिद्वार ने तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि 24 मई 24 को दिन दहाड़े मकान की छत के रास्ते आगन में कूद कर बंद कमरे का ताला तोड़कर अलमारी से 8-9 चांदी की अंगूठी, एक सोने की नाक की लोंग, अन्य जेवर समेत नगदी चोरा कर ले गये। घटना की जानकारी उसके घर पहुंचने पर हुई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर बाइक सवार तीन आरोपियों को तिरछा पुल कांगड़ी के पास चंडीघाट से नहर पटरी से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम दानिश पुत्र जिन्दा हसन निवासी ग्राम खाद गोदाम के पास कटारपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार, जावेद पुत्र अबरार निवासी ग्राम खाद गोदाम के पास कटारपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार और सोएब पुत्र मकसूद निवासी ग्राम भिक्कमपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार बताते हुए बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से चोरी किया गया समान 09 चांदी की अंगूठी, एक सोने की लोंग, 14 हजार, एक मोबाइल फोन समेत चोरी की वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।