आरोपियों से दो तमंचे, दो कारतूस, एक चाकू और एक बाइक बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की नीयत से धुम रहे बाइक सवार तीन संदिग्धों को बहादराबाद पुलिस ने बीती रात क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने दो तमंचे, दो कारतूस और एक चाकू बरामद किया है। आरोपियों ने तमंचे व चाकू लेकर रात को क्षेत्र में धुमने की अपनी मंशा को जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
बहादराबाद पुलिस के मुताबिक बीती रात पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस के गश्ती दल को बहादराबाद सर्विस रोड पानी की टंकी के पास बाइक सवार तीन संदिग्ध नजर आये। जोकि पुलिस को देखकर भागने की कौशिश करने लगे, जिनपर पुलिस को शक होने पर बाइक सवार तीनों को दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे, दो कारतूस और एक चाकू बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सौरभ कुमार पुत्र राजू निवासी ग्राम खेडी मुबारिकपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार, प्रशान्त टैगोर पुत्र छोटे लाल निवासी भुरनी खतीरपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार और विवेक कुमार पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी खेडी मुबारिकपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार बताया है।
लेकिन आरोपियों ने रात को क्षेत्र में हथियार लेकर धुमने की अपनी मंशा को जाहिर नहीं किया है। लेकिन पुलिस का दावा हैं कि तीनों किसी संगीन वारदात को अंजाम देने के इरादे से धुम रहे थे। जिनको पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पूर्व ही दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।