■तीन तमंचे, चार कारतूस, जेवरात, हजारों की नगदी और दो बाइक बरामद
■बदमाशों ने अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए दिया था लूट को अंजाम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। फाइनेंस कर्मी समेत दो से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बाइक सवार तीन बदमाशों को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने तीन तमंचे, चार जिंदा कारतूस, सोने-चांदी के जेवरात, हजारों की नगदी और दो बाइक बरामद की है। बदमाशों ने दो दिनों के अन्तराल में अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए दोनों लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। लूट का खुलासा सोमवार को एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कोतवाली लक्सर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि रोहित सैनी निवासी पंचेवली लक्सर ने 08 मई 24 को कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में का गया था कि बाइक सवार तीन बदमाश जेवरात व नगदी से भरा बैग लूट कर फरार हो गये। वहीं दूसरी घटना में फाइनेंस कम्पनी कर्मी गजेन्द्र सिंह निवासी हाथरस यूपी निवासी ने 20 मई 24 को तहरीर देकर कोतवाली लक्सर में शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि बाइक सवार तीन बदमाश उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर क्लेक्शन किये गये पैसों व टेब समेत अन्य दस्तावेजों से भरा बैग लूट कर ले गये। पुलिस ने दोंनों लूट की घटनाओं में अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
एसपी देहात ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर लूट की दोनों घटनाओं के जल्द खुलासे के लिए कई पुलिस टीम गठित करते हुए बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गयी। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने लूटेरों को दबोचने के लिए मुखबिरों की भी मदद ली गयी। पुलिस टीमे बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर रायसी लक्सर रोड़ स्थित सैदाबाद तिराहा से दो बाइक सवार तीनों बदमाशों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने 315 बोर के 03 तमंचे, 04 जिंदा कारतूस, सोने-चांदी के जेवरात, 29 हजार की नगदी और लूट के पैसांे से खरीदी गयी बाइक बरामद की।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपना नाम मुकुल पुत्र विरेन्द्र निवासी केहडा लक्सर हरिद्वार, शुभम पुत्र सुरेश निवासी ग्राम रोहालकी खानपुर हरिद्वार औरअंकुश पुत्र जोत सिंह निवासी रोहालकी खानपुर हरिद्वार बताते दोनों लूट की वारदात को अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पत्रकार वार्ता के दौरान सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, कोतवाली लक्सर प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान आदि मौजूद रहे।