संत बहुल्य क्षेत्र में एक ओर धार्मिक सम्पत्ति को खुदबुर्द का प्रयास
डीएम, एसएसपी समेत अधिकारियों से लगाई जा चुकी जान—सुरक्षा की गुहार
धर्मशाला समिति ने भी प्रकरण पर चिंता जताते हुए जताई नाराजगी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। संत बहुल्य क्षेत्र में एक धार्मिक सम्पत्ति के खुदबुर्द करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप हैं कि कुछ भू-माफियों द्वारा दो पीढियों से प्रबंधक पद में चले आ रहे प्रबंधक को धर्मशाला खाली कर चले जाने वरना परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिसकी शिकायत पीडित प्रबंधक द्वारा डीएम, एसएसपी, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी समेत अन्य अधिकारियों से करते हुए अपनी व परिवार के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए भूमाफियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जा चुकी है। वहीं धार्मिक सम्पत्ति की खुदबुर्द को लेकर धर्मशाला परिसर में धर्मशाला समिति की एक आपात बैठक आयोजित कर पूरे प्रकरण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रशासन से भू-माफियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
सेठ बेनी प्रसाद जयपुरिया टैरिटेबल ट्रस्ट धर्मार्थ धर्मशाला यानि दिल्ली वाली धर्मशाला भूपवाला प्रबंधक मंहत श्यापुरी ने जिला अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी समेत अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर शिकायत की हैं कि कुछ भू-माफियों की नजर इस धार्मिक सम्पत्ति पर है। जिसको जबरन खाली कराकर उसको खुदबुर्द करने का प्रयास कर रहे है। जिसको लेकर 16 दिसम्बर 21 की सुबह करीब 9 बजे वह दिल्ली वाली धर्मशाला में बैठे थे। तभी 7-8 लोग जिनके हाथों में हथोडे, सब्बल, डण्डे लेकर धर्मशाला में घुस आये। जिनको देखकर उसके द्वारा वहां पहुंचने का कारण जाना। आरोप हैं कि उन लोगों ने धर्मशाला तोड़ने की बात कहते हुए धर्मशाला खाली कर चले जाने की लिए धमकाया।
जिसकी शिकायत खड़खडी चौकी पुलिस से की गयी, उस वक्त भू—माफिया वहां से चले गये। आरोप हैं कि उसी रात करीब 10-11 बजे के बीच यह लोग दीवार फांद कर भीतर घुसे और बिजली का कनेक्शन काट कर तोडफोड शुरू कर दी। जिसकी सूचना कट्राॅल रूम 100 नम्बर पर दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन सुबह कार्यवाही की बात कहते हुए चली गयी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गयी। वह और उसका परिवार दहशत में है। आरोप हैं कि भू-माफियों ने धमकी दी हैं कि अगर धर्मशाला खाली नहीं की तो उसे व उसके परिवार को ठिकाने लगा देगें। पीडित प्रबंधक ने प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी व परिवार के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए भू-माफियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
वहीं इस प्रकरण को लेकर मंगलवार को धर्मशाला परिसर में धर्मशाला समिति की एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें पूरे घटनाक्रम पर चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल भू-माफियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्रबंधक व उसके परिवार के जान माल की सुरक्षा की मांग की है। बैठक में महेश गौड, गोपाल सिंघल, विकास तिवारी, राम अवतार, राकेश मिश्रा, अवधेश कुमार, डाॅ. हर्ष वर्धन, सुनील तिवारी, भीम सेन, गुलशन नैयर, विनोद शर्मा, सुभाष कपिल, गंगाधर पाण्डेय, लक्ष्मी दत्त भारती, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।
