
रोशनाबाद जेल में बंद हैं कुख्यात सुनील, रंगदारी से मचा हड़कम्प
पीडित ने कराया कुख्यात समेत छः लोगों पर सिडकुल में मुकदमा
नवोदय नगर स्थित प्लाट को लेकर दी जा रही पीडित को धमकी
पुलिस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रोशनाबाद जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी के नाम पर 50 लाख की रंगदारी मांगने वरना सिडकुल स्थित प्लाट पर कब्जा करने की धमकी देेने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर कुख्यात समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीडित व उसके भाई को कुख्यात के नाम से रंगदारी की धमकी व्हाट्सएप काॅल और मैसेज द्वारा दी गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि रविकांत मलिक पुत्र दुष्यंत मलिक निवासी बड़ा परिवार गुरूकुल कांगड़ी कनखल हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की है। तहरीर में कहा गया हैं कि उसके द्वारा नवोदय नगर रोशनाबाद में मोहन चंद त्यागी से एक प्लाट अपनी पत्नी छवि मलिक के नाम से खरीदा था। जिसपर कुछ लोगों ने कब्जा करने की नीयत से 08 दिसम्बर 22 को प्लाट की दीवार तोड़ दी थी। जिसपर उसके द्वारा एसडीएम से प्लाट पर काम करने की अनुमति मांगी गयी थी। चूंकि कुछ हिस्सा महेश त्यागी के नाम पर था। आरोप हैं कि इसी बीच उसे नीरज मलिक निवासी नवोदय नगर रोशनाबाद हरिद्वार, प्रदीप राठी, विपिन राठी, रोहताश निवासीगण टिकरी बागपत यूपी द्वारा किसी ना किसी माध्यम से उसको व मेरे बड़े भाई अमर कांत मलिक को जान से मारने की लगातार धमकी दी जा रही है।
आरोप हैं कि उक्त लोग कख्यात सुनील राठी गैंग के लोग है। तहरीर में आगे कहा गया हैं कि 03 फरवरी 23 को उसके भाई को व्हाट्सएप पर धमकी भरा काॅल व मैसेज भेजा गया है। आरोप हैं कि काॅलर ने अपने आपको सुनील राठी बताते हुए कहा कि जेल आओ अगर तुम्हे प्लाट चाहिए तो मुझे 50 लाख दो, पैसे किसे देने हैं यह मैं तुम्हे दोबारा फोन करके बताउंगा। अगर पैसे नहीं दिये तो मेरे आदमी नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश, विपिन राठी व सुनील गुज्जर प्लाट पर कब्जा कर लेगें।
आरोप हैं कि इससे पूर्व में उसे और उसके भाई को सुशील गुज्जर निवासी मीरगापुर यूपी ने जमालपुर कनखल बुलाकर हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर धमकाया था कि प्लाट मेरे भाई सुशील राठी के नाम या उसके आदमियों के नाम कर दो, नहीं तो तुम्हारे परिवार को मार देगें।
पीडित ने आशंका जताई हैं कि सुनील राठी के आदमी कभी उसके व उसके परिवार की हत्या करा सकते है। तहरीर में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कुख्यात सुनील राठी समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।