सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने कांवड मेले के अस्थाई शिविरों में दवाएं की रवाना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उप जिला मेला चिकित्सालय हरिद्वार में स्थापित कांवड स्वास्थ्य कंट्रॉल रूम से सीएमओ द्वारा कांवड मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अस्थाई चिकित्सा शिविरों में दवाओं को रिलीज कराया गया। कंट्रॉल रूम से रिलीज हुई दवाओं को अलग-अलग चिकित्सा शिविरों में पहुंचा गया।

इस दौरान सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि कांवड मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 अस्थाई चिकित्सा शिविरों को कांवड स्वास्थ्य कंट्रॉल रूम से दवाओं को जारी किया गया है। दवाओं को मेला क्षेत्र में संचालित अस्थाई चिकित्सा शिविरों में पहुंचाया गया है। कांवड मेले के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास प्राप्त मात्रा में दवाओं का भंडार है। कांवड मेले के दौरान शिविरों में दवाओं की कमी नहीं होने दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग कांवडियों के स्वास्थ्य के प्रति सजग व सवेंनशील हैं कांवड मेले में कांवडियों के स्वास्थ्य के प्रति किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बात के निर्देश शिविरों में तैनात चिकित्सकों को दे दिये गये है। अगर कोई लापरवाही की शिकायत मिलती हैं तो सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कांवड मेला आज से विधिवत प्रारम्भ हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित सभी अस्थाई चिकित्सा शिविरों ने अपना काम शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य शिविरों में कांवडियों के साथ मधुरता का व्यवहार करते हुए बडे शालीनता के साथ उनका उपचार करने के निर्देश दिये गये है। यदि कोई बड़ी घटना घटित होती हैं जिनका उपचार शिविरों में होना सम्भव नहीं है तो चिकित्सकों को शिविरों मे तैनात एम्बुलेंस के माध्यम से मरीज को तत्काल जिला अस्पताल या फिर मेला अस्पताल भेजने को कहा गया है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश भी दिये गये है।
इस दौरान मुख्य फार्मेसी अधिकारी एसपी चमोली, फार्मेसी अधिकारी अमर सिंह नेगी, नवल किशोर, श्रीमति सुमन, पप्पू, अर्जुन कुमार, अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे।
