■दकमल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू
■प्रथम दृष्टया गैस सिलेण्डर से आग लगना बताया जा रहा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। बताया जा रहा हैं कि प्रारम्भ में रेस्टोरेंट कर्मियों ने पहले तो आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग उग्र होने पर रेस्टोरेंट कर्मी अपनी जान बचाने के लिए भाग की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से मौके से हटाते हुए दकमल विभाग को सूचित कर दिया। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास क्षेत्र के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। बताया जा रहा हैं कि रेस्टोरेंट में लगी आग ने आसपास की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर बामुश्किल आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि आग की घटना में किसी की जनहानि नहीं हुई, समय रहते दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरकी पैड़ी क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गयी। बताया जा रहा हैं कि प्रारम्भ में रेस्टोरेंट कर्मियों ने आग पर खुद काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग की उठती लफ्टों ने आग को ओर उग्र बना दिया। जिसपर रेस्टोरेंट कर्मी अपनी जान बचाने के लिए बाहर की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गयी। जिन्होंने अपनी दुकानों को आग की चपेट से बचाने के लिए समान हटाना शुरू कर दिये। सूचना पर हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आग की घटना को देखने के लिए जमा हुई भीड़ को सुरक्षा की दृष्टि से हटाते हुए आसपास की दुकानों के व्यापारियों की मदद शुरू कर दी।
लेकिन रेस्टोरेंट की आग ने आसपास की दो दुकानों अभिषेक ट्रेवल्स और नीरा वैरायटी स्टोर को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर दमकल विभाग की दो गाडियों ने मौके पर पहुंचकर बामुश्किल आग पर काबू पाया। आग की घटना में रेस्टोरेंट समेत तीन दुकाने जल गयी। रेस्टोरेंट में लगी आग की घटना से भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है। लेकिन गनीमत रह रही कि आग की घटना से कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा हैं कि दमकल विभाग की सक्रिया से बड़ी घटना को होने से बचा लिया गया। आग लगने का कारण समाचार लिखे जाने से स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन प्रथम दृष्ट्या रेस्टोरेंट में लगी आग गैस सिलेण्डर से लगना बताया जा रहा है।