
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जमीन बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश मेंआया है। पीडित ने कनखल थाने में तहरीर देकर दिल्ली के एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में कहा गया हैं कि दिल्ली के व्यक्ति ने प्लाट के बयाने के तौर पर साढे सात लेकर बैनामा के लिए टाल मटोल करता रहा। जब रकम वापस मांगी तो पुराना चेक देकर उसको गुमराह कर उसकी रकम हड़प ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि प्रिसं पुत्र रणधीर सिंह निवासी आनंदमयी पुरम कनखल हरिद्वार ने थाने में तहरीर देकर शिकासयत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि पंकज ठुकराल निवासी (ए) बी 18 तृतीय तल, इंद्रपुरी नई दिल्ली, वेस्ट पटेल नगर सेंटल, दिल्ली ने एक वर्ष पूर्व ग्राम आदर्श नगर रुड़की में 1500 वर्गफीट का एक प्लॉट दिखाते हुए उसका खुद को मालिक बताकर विक्रय करने की बात कही थी। प्लाट का सौदा 30 लाख में तय हुआ। प्लाट के बयाने के एवज में 7.50 लाख रुपये नकद दे दिए गये। उसने आश्वासन दिया था कि छह महीने बाद शेष रकम प्राप्त कर प्लॉट का बैनामा उसके नाम कर देगा।
आरोप है कि समयावधि पूरी होने पैसे देकर बैनामा करने के लिए कहा गया तो वह टाल-मटोल करने लगा। बार-बार कहने पर भी जब बैनामा नहीं करने पर प्लाट के बयाने के एवज में दी गयी साढे सात लाख की रकम वापस मांगी। तब उसने साढ़े सात लाख की रकम का चेक दे दिया। लेकिन चेक को खाते में लगाते ही बीती सात फरवरी को चेक बैंक ने पुराना बताते हुए लेने से इंकार कर दिया। आरोप है कि धोखाधड़ी कर बयाने के 7.50 लाख रुपये उससे हपड़ लिए गए। पुजिलस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।