
पुलिस ने किया दोनों पक्षों की तहरीर पर एक-दूसरे के खिलाफ क्रास मुकदमा
वीआईपी दर्शन कराने के नाम हो रही दलाली को रोकने के लिए पुलिस से शिकायत
व्यापारी नेता ने तहरीर देकर की दलालों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मंशा देवी मन्दिर में वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर दो दुकानदरों के बीच हुई जमकर मारपीट के बाद दर्शन के नाम पर की जा रही दलाली का मामला खुलकर सामने आ गया है। इसी प्रकरण को लेकर व्यापारी नेता ने भी मंगलवार को कोतवाली नगर में तहरीर देकर दलालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व मंशा देवी रोपवे के समीप प्रसाद की दो दुकानदारों के बीच हुई जमकर मारपीट के बाद मंशा देवी मन्दिर में वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर की जा रही दलाली का मामला खुलकर सामने आ गया है। घटना के सम्बंध में प्रवीण सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी मौहल्ला काशीपुरा कोतवाली नगर हरिद्वार ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया हैं कि 09 मार्च की दोपहर करीब 2 बजे वह अपने दो बेटों यश और सुशांत के साथ दुकान पर बैठा था। इसी दौरान पडौसी दुकानदार विनोद कुमार निवासी मौहल्ला काशीपुरा हरिद्वार के दो बेटे काकू उर्फ यश और गोनू उनकी दुकान पर पहुंचे। आरोप हैं कि जिन्होंने यात्री को वीआईपी दर्शन कराने की बात कहते हुए गाली गलौच करने लगे।
आरोप हैं कि उनके द्वारा उनके गाली गलौच का विरोध करने पर दोनों भाईयों काकू उर्फ यश और गोनू ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब उनके बेटों ने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी जमकर मारपीट करते दुकान का समान सड़क पर फैक दिया, आसपास के दुकानदारों ने दोनों भाईयों को समझाने का प्रयास किया। बताया जा रहा हैं कि घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली नगर में तहरीर देकर शिकायत की हैं पुलिस ने दोनों प़क्षो की तहरीर पर क्रास मुकदाम दर्ज कर लिया।
वहीं मंशा देवी मन्दिर में वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर की जा रही दलाली को लेकर व्यापारी नेता संजय त्रिवाल ने कोतवाली में तहरीर देकर इसको रोकने की मांग की है। व्यापारी नेता का कहना हैं कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने उनको भरोसा दिलाया हैं कि मंशा देवी मन्दिर में वीआईपी दर्शन के नाम पर की जा रही दलाली पर लगाम लगाते हुए दलालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। व्यापारियों का आरोप हैं कि मंशा देवी मन्दिर में वीआईपी दर्शन के नाम पर प्रति यात्री से 15 सौ रूपये वसूले जा रहे है।