
तमंचा, बाइक, मोबाइल, घड़ी और नगदी बरामद, एसएसपी ने किया लूट का खुलासा
मुकेश वर्मा
हरिद्वारं। सहारनपुर के व्यक्ति से हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लूटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने लूटी गई बाइक, घड़ी, मोबाइल, तमंचा और नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। लूट की घटना का खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बुधवार को कोतवाली रूड़की परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।


उन्होंने बताया कि अभिषेक पुत्र टेकराम निवासी सहारनपुर यूपी ने 11 मार्च 25 को कोतवाली रूड़की में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में पीडित ने कहा था कि 09 मार्च 25 को अज्ञात व्यक्तियो ने तमंचे की नोक पर डरा धमका उसकी बाइक, मोबाइल, घड़ी, चार हजार की नगदी और 1001 रूपये यूपीआई के जरिये लूट कर फरार हो गये। पुलिस ने लूट की घटना से उनको अवगत कराया गया। लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अधीनस्थों को मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल घटना के खुलासे के निर्देश दिये थे।


एसएसपी ने बताया कि लूट की घटना के खुलासे के लिए पुूलिस टीम गठित करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते और लोगों से पूछताछ करते हुए लूटेरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने लूट की घटना के खुलासे के लिए मुखबिर तंत्र की भी अलर्ट करते हुए बदमाशों की टोह में लगाया गया। पुलिस टीम लूटेरों की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान आज पुलिस को लूट के सम्बंध में अहम सुराग हाथ लगे। जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने सोनाली पार्क बीट वाली नहर पटरी गुमटी के पास से चार संदिग्धों को दबोच लिया।


कप्तान ने बताया कि संदिग्धों के पास से अभिषेक से लूटी गयी बाइक, घडी, मोबाइल, तमंचा और 1700 रूपये बरामद किये। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अमन कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी नगला एहमाद थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार, .विकास पुत्र नरेश निवासी हरिजन बस्ती रविदास मन्दिर के पास ढण्डेरा थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार, कालूराम पुत्र योगेश राम निवासी तेजापल प्रधान के घर के पीछे ग्राम ढण्डेरा रूडकी थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार और आशुतोष उर्फ आशु पुत्र मेनपाल निवासी पानी की टंकी के पास ढण्डेरा रूडकी थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार बताते हुए लूट की घटना को स्वीकार किया है।