
*हथियारबंद बदमाशों ने तमंचे की नोक पर बेटी को बंधक बनाकर दिया वारदात को अंजाम
*सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी, एएसपी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा
*बदमाश लाईसेंसी रायफल, पिस्टल, कारतूस, लाखों के जेवरात व नगदी व कार लूटी
*पथरी पावर हाउस से पुलिस ने की लूटी गई कार बरामद
*शातिर बदमाश घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए
*लूट की वारदात के वक्त घर में अकेली थी कारोबारी की बेटी, तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
*एसएसपी श्री डोबाल ने जल्द ही लूटेरों को गिरफ्तार करने का किया दावा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े होटल कारोबारी के पॉश कॉलोनी शिवालिकनगर हरिद्वार में के-कलस्टर मकान नम्बर 89 पर उनकी बेटी को बंधक बनाकर हथियार बंद तीन बदमाश नगदी, लाखों के जेवरात, लाईसेंसी रिवाल्वर, लाईसेंसी रायफल और बुलट समेत घर के बाहर खड़ी कार को लूट कर फरार हो गये।

इतना ही नही शातिर बदमाश घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी साथ ले गये। पॉश कॉलोनी में दिनदहाडे हुई लूट की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी, एएसपी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिन्होंने पीडित परिवार समेत आसपास के लोगों से घटना की जानकारी जुटाई। बदमाश लूटी गई कार को पथरी पावर हाउस के पास छोड कर फरार हो गये। जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनदहाड़े आज सुबह पॉश कॉलोनी शिवालिकनगर रानीपुर हरिद्वार स्थित होटल कारोबारी कुलवीर सिंह चौधरी के मकान में तीन हथियारबंद बदमाशों ने घर में अकेली उनकी बेटी मोना को बंधक बनाकर तमंचे की नोक पर घर में रखा हजारों की नगदी, लाखों के जेवरात, लाईसेंसी रायफल, रिवाल्वर और उनके कारतूस, सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर लूट लिया। इसी दौरान पड़ौसी महिला के पहुंचने पर बदमाश हड़बडा कर मोना के हाथ बांधकर बाथरूम में बंद कर घर के बाहर खडी कार लूट कर फरार हो गये।

बताया जा रहा है कि दिनदहाडे हुई लूट की वारदात की जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी पकंज गैरोला, एएसपी जितेन्द्र चौधरी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। कप्तान ने पीडित परिवार से घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि लूट को अंजाम देने वाले तीन बदमाश थे, जिन्होंने घर में अकेली बेटी को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो कैमरे में तीन बदमाश देखे गये है। एसएसपी ने जनपद की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश के निर्देश दिये। इसी दौरान पुलिस ने होटल कारोबारी के घर से लूटी गई कार को पथरी पावर हाउस से बरामद कर लिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए उनकी तलाश में जुटी है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का दावा हैं कि जल्द ही लूट की वारदात का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की टीमे लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी है।