■आरोपियों से चोरी के 10 लाख के मोबाइल समेत समान बरामद
■दबोचे गये आरोपियों में चोरी का माल खरीदने वाला भी शामिल
■दीपावली की रात शॉप में सेंधमारी कर उड़ाये थे लाखों के मोबाइल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दीपावली की रात मोबाइल शॉप में सेंधमारी कर लाखों के मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बहादराबाद पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है। जिनमें चोरी का माल खरीदने वाला भी शामिल है। दोनों के पास से पुलिस ने करीब 10 लाख के चोरी के मोबाइल समेत अन्य समान बरामद किया है। चोर मोबाइल शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले उड़े थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि दीपावली की रात को अज्ञात लोगों द्वारा बहादराबाद थाना क्षेत्र एक मोबाइल की दुकान में सेंधमारी कर लाखों के मोबाइल समेत अन्य समान चोरी कर ले गये थे। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी साथ ले गये। पीडित व्यापारी द्वारा घटना के सम्बंध में थाना बहादरबाद में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना को गम्भीरता से लेते हुए उनके निर्देश पर सीओ निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने चोरों तक पहुंचने के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद लेते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने लाखों की चोरी का खुलासा करने के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस की टीम और मुखबिर चोरों की तलाश में जुटे थे।
कप्तान ने बताया कि इसी दौरान बुधवार की शाम को पुलिस टीम ने सूचना पर होटल ग्रेड लज्जा के पास एक संदिग्ध को दबोच लिया। जिसके पास से बहादराबाद मंे हुई मोबाइल शॉप में हुई चोरी के विभिन्न कम्पनियों के 06 आई फोन, 28 टच स्क्रीन मोबाइल, 10 की पेड, 16 व टेमपर्ड ग्लास व अन्य मोबाईल फोन के टूटे-फुटे फोल्डर व बोर्ड बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शौकिन पुत्र शमीम निवासी धनकरपुर थाना फतेहपुर सहारनपुर यूपी बताते हुए बहादराबाद थाना क्षेत्र में मोबाइल की शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार करते हुए चोरी का माल मुजफ्फरनगर निवासी एक शख्स को बेचना कबूला है। पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही से चोरी का माल खरीदने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने खरीदा गया चोरी का माल बरामद किया। पूछताछ के दौरान चोरी का माल खरीदने वाले ने अपना नाम शौकिन पुत्र शमीम निवासी धनकरपुर थाना फतेहपुर सहारनपुर यूपी बताया है।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए वह चोरी और नम्बर दो के काम करने की बात कही है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 10 लाख का चोरी किया गया समान बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। घटना का खुलासा करने वाली टीम में सीओ सुश्री निहारिका सेमवाल, बहादराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह राठौड आदि शामिल रहे।
