ट्रैक्टर-ट्रॉली में लदा चोरी किया गया 15 लाख का माल बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। फैक्ट्री में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चोरी किया गया माल बरामद किया है। पुलिस द्वारा बरामद किये गये चोरी के माल की कीमत करीब 15 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि राहुल चौहान पुत्र शशि पाल चौहान, निवासी शिव विहार कॉलोनी, बहादराबाद ने 07 जनवरी 26 को थाना सिडकुल में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि अज्ञात व्यक्ति ने इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित उनके फार्म का ताला तोड़कर कई मशीनें चोरी कर ली हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चोर की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान बीती शाम पुलिस ने सूचना पर आईटीसी पुल के पास से ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार एक संदिग्ध को दबोचते हुए वाहन में लदे सिडकुल क्षेत्र स्थित फैक्ट्री से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम नीरज पुत्र दिनेश सिंह, निवासी ग्राम हल्दुआमाफी, थाना स्योहारा, जनपद बिजनौर बताते हुए फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम देने तथा चोरी के माल को बेचने के लिए ले जाते वक्त पुलिस द्वारा पकडे जाने की बात कबूली है। पुलिस द्वारा बरामद किये गये चोरी के माल की कीमत करीब 15 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
