
पुलिस ने किया आरोपियों से चोरी किया गया समान व ई-रिक्शा बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दिवाली पर्व की छुट्टी के दौरान बंद पड़ी कम्पनी का ताला तोड कर समान चोरी करने की घटना का खुलासा करते हुए सिडकुल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि सिडकुल स्थित जेआर फार्मास्यूटिकल कंपनी का ताला तोड कर एल्युमिनियम डाई, एल्युमिनियम गाइड, वायर, मोटर पीतल का फीडर डाई पंच आदि के चोरी की घटना का खुलासा करते हुए सूचना पर पुलिस ने आईएमसी चौक के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी के माल से लधे ई-रिक्शा बरामद की है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम आसिफ पुत्र रईसुदीन निवासी थाना किला जिला आगरा उत्तर प्रदेश हाल निवासी निकट वंदना कटारिया का घर (दिल्ली वालों की बिल्डिंग) रोशनाबाद थाना सिडकुल और फैजान पुत्र इनाम अली निवासी गली नंबर 5 शीतलगान थाना रामगढ़ जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी निकट जामा मस्जिद रोशनाबाद केयर ऑफ इमरान का मकान रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार बताया है।
आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी शाहरुख पुत्र आलीशान अंसारी निवासी दौड़ वासी पठानपुरा रोशनाबाद थाना सिडकुल के साथ मिलकर एआर फार्मास्यूटिकल्स कंपनी की दीवार फांदकर वहां से केवल बिजली के तार तथा अन्य लोहे का सामान चोरी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। जिन्होंने चोरी का कुछ समान राजकुमार कबाडी महादेव इंटरप्राइजेज डेंसो चौक के गोदाम पर जाकर बेच दिया था तथा बाकी अन्य सामान उन्होंने कंपनी के पीछे ग्राउंड के किनारे झाड़ियों में छुपा कर रखा है।
जिसको वह आज ई-रिक्शा से उक्त चोरी के माल को लेकर राजकुमार कबाडी महादेव एंटरप्राइजेज डेंसो चौक के पास दोबारा फिर बेचने जा रहे थे, तभी पकडे गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि उनके फरार तीसरे साथी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही फरार आरोपी को भी दबोच लिया जाएगा।