♦यूट्यूब चैनल के लिए बनाई थी रील, अरबी शेख बनकर हरकी पौडी पहुंचने पर मांगी माफी
♦पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ की पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अरबी शेख के भेष में हरकी पौडी क्षेत्र में पहुंचकर हडकम्प मचाने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपने को यूट्यूबर बताते हुए खुलासा किया वह अपने यूट्यूब चैनल के लिए अपने फ्लोवर बढाने के लिए रील बनाकर अपने चैनल में अपलोड करते है। पुलिस की गिरफ्त में आते ही दोनों ने जनता से माफी मांगी है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
बताते चले कि 13 जनवरी को दो युवक अरबी शेख के भेष में टहलते हुए स्नान करने वाले युवकों के साथ मिलकर फोटो खिंचवा रहे थे। जिनका वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उनका हरकी पौडी पर पहुंचने पर विरोध किया था। जिसपर दोनों ने विरोध करने वाले लोगों को यह कहते हुए उनके विरोध को हल्के में लिया था कि वह भारत में कही भी धुम सकते है। जिसके बाद उनका भारी विरोध होने पर दोनों युवक वहां से चलते बने। पूरा मामला कुछ स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद करते हुए पुलिस समेत श्रीगंगा सभा पदाधिकारियों को दी।
मामला संज्ञान में आते ही श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों ने कडा विरोध जताते हुए पुलिस प्रशासन को तत्काल युवकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। मामला पुलिस प्रशासन में आते ही पुलिस एक्शन में आ गयी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने दोनों युवकों को सिडकुल थाना क्षेत्र केे रावली महदूद से दोनों युवकों को दबोच लिया। लेकिन दोनों युवक हिन्दू व यूट्यूबर निकले। पूछताछ के दौरान युवकों ने अपना नाम नवीन कुमार पुत्र मुन्ना निवासी रावली महदूद सिडकुल और प्रिंस पुत्र सोमपाल निवासी जपता नगर थाना जिला बिजनौर वर्तमान पता रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार बताया।
दोनों ने खुलासा किया कि वह यूट्यूबर है। जिनका यूट्यूब चैनल हैं और अपने फ्लोवर बढाने के लिए वह ऐसी रील बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करते है। इससे पूर्व भी उनके द्वारा इस प्रकार की वीडियो पेंटागन मॉल, शिवालिक नगर में भी बनाए जिसको लोगों के द्वारा काफी पसंद किया गया। दोनों युवकों ने जनता से माफी मांगते हुए कहा हैं कि उनके इस काम से जिन लोगों की आस्था व भावनाओं को ठेस पहुंची हैं तो वह उसके लिए माफी मांगते है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।





