पिता को डूबने से बचाया लेकिन खुद गंगा में समा गया
एसडीआरएफ व जल पुलिस टीम तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गंगा में डूबे दिल्ली के युवक का आज दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। एसडीआरएफ टीम व जल पुलिस युवक की तलाश में जुटी है। बताते चले कि राजौरी गार्डन दिल्ली से एक परिवार गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार आया था, परिवार भूपतवाला क्षेत्र में ठहरा था। बताया जा रहा हैं कि परिवार शुक्रवार की शाम को गंगा स्नान के लिए ठोकर नम्बर 10 के लिए पहुंचा। जहां पर पूरा परिवार स्नान कर रहा था। इसी दौरान अश्वनी वशिष्ठ गहरे पानी की चपेट मे आने से डूबने लगे। घटना को देखकर परिवार में होश उड़ गये। परिवार ने लोगों से बचाने की अपील की, लेकिन कोई आगे नहीं आया। जिसपर अपने पिता को डूबता देख उनको बचाने के लिए बेटा अन्नत वशिष्ठ उम्र 23 ने गंगा में छलांग लगा दी। युवक अपने पिता को बचाने में तो कामयाब हो गया, लेकिन खुद गहरे पानी में समा गया।
अन्नत वशिष्ठ को डूबाता देख परिवार में मदद के लिए चीख पुकार मच गयीं। सूचना पर सप्तऋषि चौकी पुलिस प्रकाश चंद पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने तत्काल जल पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी। सूचना पर दोनों टीमों ने मौके पर पहुंचकर डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी। लेकिन देर शाम तक युवक को कोई सुराग नहीं लगा, अधेेंरा होने पर सर्च अभियान को रोकना पड़ा। एसडीआरएफ व जल पुलिस टीम ने दिन निकलते ही डूबे युवक की तलाश की जा रही हैं, लेकिन अभी तक डूबे युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है।
