
*शांतरशाह बहुचर्चित सामूहिक दुष्कर्म व हत्या प्रकरण से जुड़ा है मामला
*पीडिता से ठगी करने वाला भीम आर्मी का नेता बताया जा रहा
*सरकार से मिली करीब 08 लाख की राशि से 3 लाख 20 हजार हड़पे
*पीडिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा, तलाश जारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत शांतरशाह बहुचर्चित सामूहिक दुष्कर्म व हत्या प्रकरण मामले में मृतका के मां को न्याय दिलाने के नाम पर मुआवजे में मिली धनराशि से 3 लाख 20 हजार की राशि हड़प लेने का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता ने मदद करने की आड़ में ठगी करने वाले शख्स के खिलाफ बहादराबाद थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पीडिता से ठगी करने वाला आरोपी भीम आर्मी का नेता बताया जा रहा है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 24 जून 24 को बहादराबाद थाना क्षेत्र के हाईवे पर एक 13 साल की किशोरी का शव बरामद किया था। जिसकी शिनाख्त शांतरशाह क्षेत्र निवासी के तौर पर हुई थी। मृतका की मां की ओर से बहादराबाद थाने में मृतका बेटी के साथ सामूहित दुष्कर्म के बाद हत्या कर देने का आरोप मृतका के प्रेमी समेत 07 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिनको पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मृतका की मां को पुलिस व प्रशासन के प्रयासों से सरकार की ओर से मृतका की मां को करीब 08 लाख रुपये का अनुदान सहायता व मुआवजा दिया गया था।
उन्होंने बताया कि इस बात की भनक लगते ही कई लालची लोगों द्वारा पीडिता को आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के नाम से मिले मुआवजा राशि से 3 लाख 20 हजार रूपये हड़प लिये। पीडिता द्वारा पैसे वापस मांगने पर धमकी देने का आरोप पीडिता द्वारा लगाया गया है। इस घटना के सम्बंध में पीडिता ने 25 फरवरी 25 को बहादराबाद थाने में तहरीर देकर न्याय दिलाने के नाम पर मुआवजे राशि से लाखों हड़पने वाले नीरज पुत्र स्व. दयावान निवासी बहादरपुर सैनी हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीडिता से न्याय दिलाने की आड़ में मुआवजे राशि से लाखों की ठगी करने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।