
*पैर में गोली लगने पर घायल बदमाश को कराया जिला अस्पताल में भर्ती
*बदमाश हिस्ट्रीशीटर और होमगार्ड पर जानलेवा हमले में था फरार
*घटना स्थल से एक तमंचा, खोखा व जिंदा कारतूस बरामद
*सूचना पर एसएसपी, एससी सिटी समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे
*घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद अस्पताल पहुंचकर ली बदमाश के स्वास्थ्य की जानकारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में बीती देर रात सूचना पर पलिस ने एक बदमाश को रोकने का प्रयास किया। जिसने पुलिस टीम पर फॉयर कर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जबाबी कार्यवाही की गई। इस जबाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसको दबोच लिया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घटना स्थल से पुलिस ने एक तमंचा, खोखा व जिंदा कारतूस बरामद किये है।

सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी हरिद्वार समेत पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। जिन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद जिला अस्पताल पहुंचकर बदमाश के सम्बंध में चिकित्सक से जानकारी जुटाई। दबोचा गया बदमाश कोतवाली रानीपुर क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर हैं और होमगार्ड पर जानलेवा हमले में फरार चल रहा था। जिसपर 50 हजार का इनाम घोषित था।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बीती रात कोतवाली रानीपुर पुलिस को सूचना मिली कि होमगार्ड पर जानलेवा हमला करने में फरार 50 हजार का इनामी अपने घर आ रहा है। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने इनामी बदमाश को दबोचने के लिए चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने बदमाश को देखते ही उसको रोकने का प्रयास किया। बदमाश ने पुलिस टीम पर फॉयर कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने भी अपना बचाव करते हुए जबाबी कार्यवाही की गई।

उन्होंने बताया कि इसी जबाबी कार्यवाही के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसको दबोच लिया। पुलिस ने घटना स्थल से एक तमंचा, खोखा व जिंदा कारतूस बरामद किये। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जिसकी पहचान साबिर पुत्र आरिफ निवासी अहबाबनगर रानीपुर हरिद्वार के तौर पर हुई है।

एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ की सूचना पर वह स्वंय, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी हरिद्वार जितेन्द्र मेहरा समेत पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने अपने अधीनस्थों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद जिला अस्पताल पहुंचकर बदमाश के स्वास्थ्य के सम्बंध में चिकित्सक से जानकारी जुटाई।

उन्होंने बताया कि बदमाश कोतवाली रानीपुर क्षेत्र का हिस्ट्रशीटर हैं, जोकि गत माह अक्टूबर 2024 में शिवालिकनगर से ई रिक्शा चोरी मामले में चेतक व होमगार्ड के द्वारा पकड़े जाने पर होगमार्ड पर जानलेवा हमला कर फरार हो गया था। जिसपर 50 हजार का इनाम घोषित था। जिसकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी। दबोचे के बदमाश के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है।