मामला दो व्यक्तियों के आपसी जमीनी विवाद का निकला
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस को फॉयरिंग की झूठी सूचना देना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई तो मामला फर्जी पाया गया। सूचना देने वाला व्यक्ति दूसरे प़क्ष के साथ जमीनी विवाद को लेकर पुलिस की मौजूदगी में गाली गलोच करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गया। जिसपर पुलिस ने आरोपी को कब्जे में लेकर उसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
पथरी थाना पुलिस के मुताबिक बीती शाम सूचना मिली कि ग्राम बुक्कनपुर पथरी में जमीनी विवाद में फॉयरिंग हो रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास लोगों से फॉयरिंग होने की सूचना के सम्बंध में जानकारी चाही तो लोगों ने फॉयरिंग होने की घटना से इंकार कर दिया। जब पुलिस ने फॉयरिंग होने की सूचना देने वाले व्यक्ति चमकार सिंह से पूछा गया तो वह कोई जबाब नहीं दे पाया।
मौके पर ही चमकार सिंह व गुरु चरण के मध्य जमीन को लेकर विवाद हो रहा था। जिसपर पुलिस ने चमकार सिंह को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। पुलिस के मौजूदगी में गुरु चरण के साथ गाली गलौज तथा मारपीट पर उतारू हो गया। जिसपर पुलिस ने चमकार सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी बुक्कनपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार के खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।