34 खाता धारकों की धनराशि बैंक में जमा ना कर खुद हड़पी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। खाता धारकों की खाते में जमा करने को दी गयी धनराशि हड़पने वाले फरार संविदा कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि सराय ज्वालापुर हरिद्वार स्थित बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधक अरविंद सिंह चौहान द्वारा 01 अगस्त 23 को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि बैंक संविदा कर्मी अर्जुन सिंह पुत्र मायाराम निवासी जगथान चकराता देहरादून बैंक के 34 खाता धारकों से बैंक में जामा करने के नाम पर ली गयी 12 लाख 86 हजार धनराशि को बैंक में उनके खाते में जमा ना कर खुद हड़प ली। सविंदा कर्मी द्वारा खाता धारकों को बैंक की जमा करने की फर्जी रसीद बनाकर उनको थमा दी।
उन्होंने बताया कि मामले के खुलासा होने पर संविदा कर्मी फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी कर्मी की तलाश शुरू कर दी। लेकिन आरोपी बार-बार अपना ठिकाना बदल कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो रहा था। पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए सर्विलांस और मैन्यूअल पुलिसिंग की मदद से उसको मंडी चौक विकास नगर देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमे में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
