
*गलत साईड गाडी चलाने पर गलती मानने के बजाय यातायात सिपाही पर ही दोष मढा
*सोशल मीडियां पर भड़काने वाले वायरल वीडियों पर लोगों ने दिये तीखे कमेंट
*लोगों ने अपने कमेंट पर शख्स पर पुलिस से की कडी कार्यवाही की मांग
ब्यूरो
देहरादून। देहरादून में एक शख्स द्वारा गलत साईड गाड़ी चलाने पर यातायात सिपाही द्वारा जब शख्स के लिए कार्यवाही करने का प्रयास किया तो उल्टा शख्स लोगों को यातायात सिपाही के प्रति भड़काने के प्रयास का एक वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर लोगों के वायरल वीडियों पर भर भर कर कमेंट भी आते देखे जा रहे है। जिसमें लोग अपने कमेंट में यह कहते देखे जा रहा हैं कि समाज में वैमनस्ता फैलाता ये शख्स क्या अपने पागलपन से उत्तराखण्ड में आग लगवा कर ही मानेगा। वीडियों को देख लोग उक्त शख्स के खिलाफ पुलिस से कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है।
एक कहावत है कि बर्बाद गुलिस्ताँ करने को बस एक ही उल्लू काफी है, यह हाल इस समय शांत पहाड़ की वादियों में देखने को मिल रहा है, जहाँ खुली सड़कों पर किसी को भी निशाने पर ले रहा है, चाहे आम जन हो, चाहे पुलिस, लोग परेशान है कि खुले आम अराजकता फैला रहे इस व्यक्ति पर कब रोक लगेगी। आम जन कहने लगा है की समाज में वैमनस्ता फैलाता ये शख्स क्या अपने पागलपन से उत्तराखण्ड में आग लगवा कर ही मानेगा। एक तो ग़लत साइड से गाड़ी चलाने पर जब कार्यवाही की जा रही है तो गलती मानने की बजाय उल्टा कार्यवाही करने वाले यातायात सिपाही पर ही दोष मढते हुए लोगों को यातायात सिपाही के खिलाफ भड़काने का प्रयास करते हुए देखा जा रहा है। लोगो की पुलिस से माँग है कि इस शख्स के लिए तत्काल उचित कार्यवाही करें, नहीं तो शख्स के मनसूबों को देख यही लग रहा हैं कि वह समाज में वैमनस्य फैला कर शांति व कानून व्यवस्था के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।