
आपसी झगड़े से परेशान होकर चाकू से गोदकर हत्या की बात कबूली
पांच साल पूर्व सिडकुल में काम करने के दौरान हुई थी दोनों की मुलाकात
दोनों ने प्रेम-प्रसंग के चलते किया था प्रेम विवाह, पूर्व में महिला थी शादीशुदा
हत्या में इस्तेमाल चाकू, बाइक और खून से सने कपड़े बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कलियर में हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बाइक और खून से सने कपड़े बरामद किये है। हत्यारोपी पति ने हत्या की वजह रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर तलाक देने के बावजूद उससे अलग होने के लिए तीन लाख की डिमांड के लिए दबाब डालना बताया है। जिसकारण उसने साजिश के तहत पत्नी को 09 माह की बेटी के साथ कलियर धुमाने के बहाने लाकर चाकू के गोद कर हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूला है। पुलिस ने हत्यारोपी पति को सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि 21 मई 23 को सूचना पर कलियर पुलिस ने धनौरी बावनदर्रा के पास एक महिला को गम्भीर घायल हालत में बरामद किया था। जिसको चाकूओं से गोदा गया था। पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए रूड़की के सिविल हॉस्पिटल भेजा गया। घायल महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना के सम्बंध में आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। महिला की हत्या की सूचना पर वह स्वंय समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।

जिन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए हत्यारोपी को दबोचने के लिए कड़े निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि घायल महिला ने दम तोड़ने से पूर्व उपचार के दौरान अपना नाम केवल सकीना बताते हुए जानकारी थी कि वह अपने बेटी व पति सुहैल के साथ कलियर धुमने आयी थी। सवाल उठता हैं कि अगर पति साथ था तो वह फरार क्यों हुआ? जिसपर पुलिस का शक फरार पति सुहैल पर पैदा हो गया। लेकिन पुलिस के पास मृतका की सकीना और उसके पति सुहैल के तौर पर जानकारी थी। इसके अलावा कुछ जानकारी नहीं थी।

कप्तान ने बताया कि पूरे जनपद में देर रात तत्काल ही सभी थाना चौकी स्थित नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और आॉफ रुटों पर एक साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें स्वयं द्वारा चेकिंग की मॉनिटरिंग की गई। वहीं दूसरी तरफ काम कर रही अन्य पुलिस टीम को मैन्युअल पुलिसिंग के आधार पर जानकारी मिली कि महिला दाबकी सहारनपुर क्षेत्र से संबंधित है, जिसपर उन्होंने व टीम ने सहारनपुर के अपने-अपने संपर्क सूत्रों को महिला की फोटो भेज कर सरगर्मी से व्हाट्सएप ग्रुप, घर-गांव में तलाश कराई, कई घंटों की मेहनत रंग लाई। मृतक महिला सकीना बारे में अहम जानकारी हाथ लगी कि उसका पूरा नाम तसगिरा उर्फ सकीना निकला, जोकि अपने पति सुहैल के साथ किराए पर दाबकी रहती थी और मूलतः गंगोह, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी। पुलिस टीम हत्यारोपी पति सुहैल की तलाश में जुट गई। इसी दौरान पुलिस टीम ने सूचना पर हत्यारोपी पति सुहैल सुहैल पुत्र असगर निवासी मोहल्ला मोहम्मद गौरी गंगोह सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होने बताया कि हत्यारोपी पति सुहैल की निशानदेही से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू, बाइक और खून से सने कपड़े बरामद कर लिये। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी पति सुहैल ने खुलासा किया कि करीब 5 साल पूर्व तसगिरा उर्फ सकीला के सिडकुल क्षेत्र में काम करने के दौरान सुहैल से उसकी मुलाकात हुई थी। दोनों की मुलाकात प्रेम सम्बन्धों में बदल गई। जिसे चलते सुहैल ने अपने घर वालों की इजाजत के बिना तसगिरा उर्फ सकीना से निकाह कर लिया, जबकि तसगिरा उर्फ सकीना पहले से ही शादीशुदा थी। तीन बच्चे होने के बाद दोनों के बीच घर के खर्चों, आपसी मनमुटाव, सकिना का बार-बार निकाह से पहले अच्छी जिंदगी जीना और रोज-रोज के झगड़ों परेशान होकर उसने सकीना को तलाक दे दिया। लेकिन सकीना अलग होने के एवज में सुहैल से 3 लाख की मांग कर रही थी नहीं तो अंजाम भुगतने की धमकी दे रही थी।
जिससे परेशान होकर उसने सकीना को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। साजिश के तहत वह पत्नी सकीना को 09 माह की बेटी के साथ घुमाने के बहाने कलियर लेकर आया और पूर्व में भी कलियर आने एवं रास्तों की अच्छी जानकारी रखने वाले सुहैल ने बावनदर्रा धनौरी के पास मौका देख कर तसगिरा उर्फ सकीना को चाकू गोदकर जान से मारने की नियत से गंगनहर में फेंका और अपनी बेटी आयत उम्र 9 माह को लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।