
हरिद्वार को छोड़ कर प्रदेशभर में काम कर ही हैल्थ एटीएम मशीन
दिल्ली से कम्पनी की एक टीम जिला, महिला व मेला अस्पताल पहुंची
चिकित्साधिकारीः स्टॉफ को प्रोपर्ली ट्रेनिग ना मिलने पर नहीं हो रहा इस्तेमाल
एचपी कम्पनी के ट्रेनर बुधवार को देगें तीनों अस्पताल के स्टॉफ को ट्रेनिग
हैल्थ मशीन से 50 से अधिक रोगों के टेस्ट की निःशुल्क सुविधा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हैल्थ एटीएम मशीन डोनेट करने वाली एचपी कम्पनी ने जिला, महिला और मेला अस्पताल में दी गई मशीनों का इस्तेमाल ना करने का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को कम्पनी की एक टीम दिल्ली से हरिद्वार पहुंची। टीम ने तीनों अस्पतालों में पहुंचकर अस्पताल प्रभारियों से मुलाकात कर कम्पनी द्वारा दी गई हैल्थ एटीएम मशीनों का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है। साथ ही मशीन को ऑपरेट करने में आ रही व्यवाहारिक दिक्कत की भी जानकारी ली। जिसपर अस्पताल प्रभारियों द्वारा स्टॉफ को ट्रेनिग प्रोपर ना मिलने के कारण मशीनों का इस्तेमाल ना हो पाने की जानकारी दी। जिसपर टीम ने तीनों अस्पतालों के स्टॉफ को बुधवार को हैल्थ एटीएम मशीनों की ट्रेनिग देने का निर्णय लिया है। जिसपर पर अस्पताल प्रभारियों द्वारा अपने स्टॉफ को मशीनों के ट्रेनिग के लिए समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।

बताते चले कि एचपी कम्पनी द्वारा उत्तराखण्ड सरकार को आम जनता के लिए निःशुल्क जांच के लिए 50 हैल्थ एटीएम उपलब्ध कराई गयी है। हैल्थ एटीएम मशीन का विधिवत उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया था। एचपी कम्पनी की ओर से जिला, महिला और मेला अस्पताल को दो-दो हैल्थ एटीएम मशीन उपलब्ध कराई गयी थी। जिसपर जिला अस्पताल चिकित्साधिकारी की ओर से ब्लाड बैंक के लिए एक ओर मशीन की डिमांड की गई थी।
बताया जा रहा हैं कि एचपी कम्पनी द्वारा हैल्थ एटीएम में साफ्टवेयर इंस्टॉल करते हुए अस्पताल के कुछ कर्मियों को ट्रेनिग भी दी गई थी। लेकिन उसके बावजूद हैल्थ एटीएम मशीन का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। जिसके सम्बंध में अस्पताल चिकित्साधिकारियों द्वारा दलील दी जा रही थी कि मशीन के सम्बंध में प्रोपर्ली ट्रेनिग ना मिल पाने के कारण हैल्थ एटीएम मशीन को ऑपरेट करने में दिक्कत सामने आ रही थी। जिसकारण हैल्थ एटीएम मशीन का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था।
जिला अस्पताल हरिद्वार चिकित्साधिकारी डॉ. चंदन मिश्रा ने बताया कि हैल्थ एटीएम मशीन की ट्रेनिग को लेकर सीएमओ हरिद्वार डॉ. मनीष दत्त को अवगत कराया गया था। जिसपर सीएमओ द्वारा एक पत्र ट्रेनिग के सम्बंध में शासन को लिखा गया था। अस्पताल के स्टॉफ को मशीन ऑपरेट करने की प्रोपर्ली ट्रेनिग नही मिलने के कारण मशीन का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था। एचपी कम्पनी की एक टीम अचानक जिला अस्पताल पहुंची। जिन्होंने अस्पताल को उपलब्ध कराई गयी हैल्थ एटीएम मशीन का इस्तेमाल ना करने की शिकायत की। जिसपर चिकित्साधिकारी ने स्टॉफ को प्रोपर्ली ट्रेनिग ना मिलने के कारण इस्तेमाल नहीं की जा रही है। जिसपर बुधवार को कम्पनी टीम द्वारा जिला, महिला और मेला अस्पताल के स्टॉफ को हैल्थ एटीएम मशीन संचालन की ट्रेनिग देगा।
एचपी कम्पनी दिल्ली से आये ट्रेनर शनि कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखण्ड में कम्पनी द्वारा 50 हैल्थ एटीएम मशीन उपलब्ध कराई गयी है। प्रदेशभर में हैल्थ एटीएम मशीन केवल हरिद्वार को छोड़ कर कार्यरत हैं। हैल्थ एटीएम मशीन ऑनलाइन हैं, जिसके द्वारा जिन लोगों के हैल्थ का चैकअप किया जायेगा, उसका डेटा दिल्ली हैण्ड ऑफिस पोर्टल में फिट हो जाएगा। पोर्टल का चैक करने पर पता चला कि हरिद्वार के जिला, महिला और मेला अस्पताल की हैल्थ एटीएम मशीन कार्य नहीं कर रही है। हैल्थ एटीएम मशीन से 50 से अधिक रोगों का टेस्ट करने की सुविधा है। जिन्होंने तीनों अस्पताल में पहुंचकर चिकित्साधिकारियों से मिलकर मशीन का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है। चिकित्साधिकारियों ने अवगत कराया हैं कि हैल्थ एटीएम मशीनों की ट्रेनिग प्रोपर्ली नहीं मिलने के कारण मशीनों का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। जिसपर चिकित्साधिकारियों और टीम ने निर्णय लिया हैं कि तीनों अस्पतालों के स्टॉफ को हैल्थ एटीएम मशीन संचालन की ट्रेनिग दी जाएगी।