
शहर मे झांकियां व कार्यक्रम नही हुए आयोजित
लीना बनौधा
हरिद्वार। तीर्थनगरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सकेंतिक रूप से मनाई। लेकिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों को सजाया सवारा गया था जहां पर सुन्दर झांकिया लगायी गयी थी। वहीं लोगों ने घरों में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को खास तैयारियां के साथ मनाया गया। लेकिन सार्वजनिक स्थलों पर लगने वाली झांकिया या फिर कार्यक्रम कोरोना के चलते आयोजित नहीं किये गये। स्कूलों की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर आयोजित आनलाइन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए बच्चे राधा-कृष्ण के वेश में नजर आए।
सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का विशेष पर्व रहा और इसको लेकर पिछले एक सप्ताह से शहर और देहात में उत्साह का माहौल है। मंदिरों में रंगाई पुताई और सजावट का कार्यक्रम चला। जन्माष्टमी के लिए मंदिरों को सजाया गया। लोग घरों में स्वादिष्ट व्यंजन बनाने के लिए सामान की खरीदारी करते दिखे। वहीं लढ्ढू गोपाल के लिए सुंदर-सुंदर वस्त्र खरीदे कर उनको पालने में रखकर झूलाया गया। लेकिन इस बार कोरोना के चलते श्रीकृष्ण जनमाष्टमी में शहर भर लगने वाली झांकियों व कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सकें। मगर श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अपने तरिके से श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ घर में मनाया।