डॉ. धन सिंह रावत मेला व जिला अस्पताल पहुंचे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत आज हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने से बीमार लोगों से मिलने और उनका हालचाल जानने जिला और मेला चिकित्सालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने अस्पताल में भर्ती सभी रोगियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ होने की बात कही।
इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर पंकज पांडे से भी फोन पर बात की इस प्रकरण में संलिप्त सभी लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर खगेंद्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री विकास तिवारी, भाजपा कार्यकारी मंडल अध्यक्ष दिनेश पांडे ,गौरव भारद्वाज, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंद्र कांत पांडे, भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
