■आरोपियों ने पशु चोरी के लिए किया था बुलेरो पिकअप वाहन चोरी
■चोरी की वारदात में इस्तेमाल अल्टो कर भी बरामद, फरार की तलाश जारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र से चोरी हुए बुलेरो पिकअप वाहन को बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनका एक साथी फ रार होने में कामयाब रहा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पशु चोरी करने के लिए वाहन उड़ा ले जाने की बात कबूली है। चोरी की वारदात में इस्तेमाल अल्टो कार भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस फरार चौथे आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि असलम पुत्र असगर निवासी ग्राम राजपुर रानीपुर हरिद्वार ने 11 फरवरी 24 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसने अपने बुलेरो पिकअप वाहन को 09 फरवरी 24 की रात को गांव स्थित मस्जिद के पास पेड के नीचे खडा किया था। वाहन को अज्ञात द्वारा चोरी कर ले गया, जिसकी जानकारी तड़के मिली। उसके द्वारा चोरी हुए बुलेरो पिकअप वाहन की काफी तलाश की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए वाहन की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए वाहन की तलाश शुरू की।
उन्होंने बताया कि पुलिस वाहन की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान बीती शाम को पुलिस टीम ने चोरी हुए वाहन को मुखबिर की सूचना पर पथरी रोह पुल तिराहे से बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल समी निवासी मौहल्ला झौजियान पुरकाजी थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर, गुलशान पुत्र इसरार निवासी ग्राम हर्रा थाना सरुरपुर जिला मेरठ (उ0प्र) हाल निवासी दुर्गा कालोनी परीक्षितगढ थाना परीक्षित गढ जिला मेरठ और अरशलान उर्फ अर्श पुत्र महदूद निवासी ग्राम गढ गढमीरपुर थाना रानीपुर जिला हरिद्वार बताते हुए खुलासा कि उन्होंने अपने फरार चौथे साथी फिरोज पुत्र इकबाल बाबू कुरैशी निवासी ककरौली जिला मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर बुलेरो पिकअप वाहन पशु चोरी करने के लिए किया था।
एसएचओ ने बताया कि पुलिस टीम ने चोरों की निशानदेही से वाहन चोरी की वारदात में इस्तेमाल अल्टो कार भी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास करते हुए उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। दावा किया कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वाहन चोरों को दबोचने वाली टीम में कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, एसएसआई नितिन चौहान, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल महेन्द्र तोमर, कांस्टेबल हरीश राणा, कांस्टेबल जोत सिंह, कांस्टेबल दीप गौड़ और कांस्टेबल विवेकउ शामिल रहे।