
कारोबारी की फार्चूनर कार चोरी मामले में था वांछित
आरोपी के चार साथी पहले ही जा चुके हैं जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार के एक कारोबारी की फार्चूनर कार चोरी मामले में फरार चल रहे पांच हजार के ईनामी बदमाश को एसटीएफ टीम ने हरियाणा से गिरफ्रतार कर कोतवाली नगर पुलिस के सुपूर्द किया हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित मामले में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि यशदेव कुमार गुप्ता पुत्र स्व. सूरज भान गुप्ता निवासी जगदम्बा निवास बैंक आफ इण्डियन के उपर देवपुरा मायापुर हरिद्वार ने 29 मार्च 21 को कोतवाली नगर में तहरीर देकर शिकायत की थी कि घर के नीचे खड़ी उसकी फार्चूनर कार को अज्ञात द्वारा चोरी कर ले गये है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त करते हुए पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने 07 मई 21 को तीन आरोपियों को गिरफ्रतार कर फार्चूनर कार बरामद कर ली थी।
पूछताछ के दौरान दो लोगों अंकित पुत्र सुरेश कुमार और नीरज उर्फ अनिरूद्ध पुत्र विजेन्द्र निवासीगण माजरा पियाउ नारनोंद हिसार हरियाणा के नाम प्रकाश में आये थे। पुलिस ने मुकदमें में दोनों आरोपियों को निरूद्ध कर तलाश शुरू कर दी। लेकिन दोनों आरोपी पुलिस व सीआईयू की टीम को गच्चा देकर फरार होने में कामयाब रहे। एसएसपी की ओर से फरार दोनों आरोपियों पर पांच-पांच हजार का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम आरोपियों की तलाश में जुटी रही।
इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर एक आरोपी नीरज उर्फ अनिरूद्ध पुत्र विजेन्द्र निवासी माजरा पियाउफ नारनोंद हिसार हरियाणा को 18 फरवरी 22 को गिरफ्रतार कर जेल भेज दिया, लेकिन पांचवा आरोपी फरार था। एसटीएफ टीम ने फरार चल रहे पांच हजार के ईनामी अंकित पुत्र सुरेश कुमार निवासी माजरा पियाउ नारनोंद हिसार हरियाणा को 13 अप्रैल को सोनीपत हरियाणा बस अड्डे के पास से गिरफ्रतार कर लिया। एसटीएफ टीम ने आरोपी को कोतवाली नगर पुलिस के सुपूर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।