
सड़कों पर हाथियों के झुंड दौड़ते देख लोगों में दहशत फैली
भेल की सड़को पर हाथियों के झुंड रहने तक टीमों के हलक सूखे रहे
पुलिस-पार्क टीम ने घंटो मशकत के बाद वापस जंगल में खदेड़ा
हाथियों का झुंड वापस जंगल में लौटने के बाद लोगों ने ली राहत की सास
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भेल क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह जंगल से निकल कर 08 हाथियो का झुंड रिहायशी इलाके में घुस गया। हाथियोंका झुंड को सड़कों पर दौड़ता देखकर लोगों में भगदड़ मच गया। जिसकी जानकारी पुलिस व राजाजी टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क अधिकारियों को दी। सूचना पर पुलिस और पार्क टीम ने मौके पर पहुंचकर भेल क्षेत्र में अनाउंसमेंट कर लोगों को सचेत करते हुए सायरन बजाते हुए हाथियों के झुंड कर वापस जंगल में खदेड़ने का प्रयास किया। लेकिन हाथियों के झुंड ने पुलिस और नेशनल पार्क की टीम को घंटो इधर से उधर दौड़ाया। रिहायसी इलाकों में हाथियों के झुंड रहने तक दोनों विभागों की टीम के हलक सुखे रहे। घंटो मशकत के बाद दोनों टीमों ने हाथियों के झुंड को वापस जंगल में खदेड़ने के बाद राहत की सास ली।
बताते चले कि भेल के सेक्टर-01 इलाके में आज सुबह करीब 10 बजे जंगल से निकल कर 08 हाथियों का झुंड अचानक रिहायशी इलाके में घुस आया। हाथियों के झुंड को सड़कों पर दौड़ता देखकर लोगों में भगदड़ मच गयी। जिसकी जानकारी लोगों ने कोतवाली रानीपुर पुलिस और राजाजी टाइगर रिर्जव नेशनल पार्क अधिकारियों को दी। सूचना पर पुलिस और नेशनल पार्क अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और पार्क टीम ने हाथियों के झुंड को इलाके में देखते हुए अनांउसमेंट कर लोगों को सवाधान करते हुए क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूलों के मैन गेट बंद कराते हुए शिक्षक समेत बच्चों को स्कूल में रहने के निर्देश दिये।
पुलिस और पार्क टीम द्वारा सायरन बजाते हुए भेल की सड़कों पर दौड़ रहे हाथियों के झुंड को वापस जंगल में खदेड़ने का प्रयास शुरू कर दिया। बताया जा रहा हैं कि हाथियों के झुंड ने दोनों टीमों को घंटों इधर से उधर दौड़ते हुए खूब छकाया। हाथियों के झुंड में हाथियों केे बच्चे भी शामिल थे, स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए हाथियों का झुंड रिहायशी इलाके में रहने तक पुलिस और पार्क टीम की हलक सूखे रहे। घंटो मशकत के बाद दोनों टीमें लोगों को सुरक्षित रखते हुए हाथियों के झुंड कर वापस जंगल में खदेड़ने में कामयाब रही। जिसके बाद पुलिस और पार्क टीम ने राहत की सास ली।
पार्क रानीपुर रेंज अधिकारी दिनेश नौडियाल ने बताया कि जंगल से सटी भेल की सुरक्षा दीवार टूटने तथा लम्बी-लम्बी उगी घास को देखते हुए जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में प्रवेश की सम्भावना लगातार बनी हुई थी। जिसके सम्बंध में पार्क की ओर से कई बार भेल प्रबंधन से पत्राचार करते हुए सुरक्षा दीवार की मरम्मत करने के लिए कहा गया था। लेकिन भेल प्र्रबंधन की ओर से कोई गम्भीरता नहीं दिखाई। जिसका नतीजा रहा कि हाथियों का झुंड रिहायशी इलाके में प्रवेश कर गया। भेल में हाथियों के झुंड के प्रवेश करने का वीडियों सोशल मीडियां में जमकर वायरल हो रहा है। जिसको देखकर लोगों में भेल क्षेत्र में प्रवेश करने को लेकर खौफ देखा जा रहा है।