■सूचना पर एसएनए ने कराया पोल को दुरूस्त, वाहन चालक हुआ फरार
■सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन की पहचान शुरू, होगी कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चंडीघाट पुल पर रेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने लाइट पोल को उखाड दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही नगर निगम हरिद्वार एसएनए ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल लाइट डिविजन कर्मियों को मौके पर भेजकर लाइट पोल को दुरूस्त कराया गया है। नगर निगम अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से लाइट पोल को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने वाले अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जानकारी लगने पर अज्ञात वाहन स्वामी के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही जा रही है।
नगर निगम हरिद्वार सहायक नगर आयुक्त श्याम सुन्दर ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर को तेल रफ्तार अज्ञात वाहन ने चंडीघाट पुल पर लगे लाइट पोल को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसकी जानकारी मिलते हुए उनके द्वारा तत्काल लाइट विभाग कर्मियों को मौके पर भेजा गया। लाइट डिविजन कर्मियों ने कई धंटों के मशकत के बाद लाइट पोल को दुरूस्त कर दिया। नगर निगम अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से लाइट पोल को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने वाले अज्ञात वाहन की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके बाद अज्ञात वाहन स्वामी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।