
चंडीघाट अस्थाई बस अड्डा गौरी शंकर पार्किग से तस्कर को दबोचा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान-2025 के तहत जनपद हरिद्वार में चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्यामपुर पुलिस ने क्षेत्र के चंडीघाट अस्थाई बस अड्डा गौरी शंकर पार्किग से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 21 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत 06 लाख से अधिक की आकी की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको पूछताछ के बाद मेडिकल कराते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
थाना श्यामपुर एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान-2025 के तहत श्यामपुर पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर चंडीघाट अस्थाई बस अड्डा गौरी शंकर पार्किग से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 21 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम रवि पुत्र यशपाल निवासी पीर माजरा खत्री वाला थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर यूपी बताया है। पुलिस स्मैक तस्कर से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि स्मैक कहा से लाई जा रही हैं और किन-किन लोगों सप्लाई करता है। पुलिस तस्कर के सम्पर्क के लोगों की जानकारी मिलने पर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही अमल में लाने की बात कह रही है।